शामली में जीएसटी संबंधित समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन...


शामली: उत्तर प्रदेश बार एसोसियेशन के आहवान पर टैक्सेशन बार एसोसियेशन द्वारा जीएसटी से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर वाणिज्य कर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर सत्यप्रकाश को ज्ञापन सौंपा।
  टैक्सेशन बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्यामलाल एडवोकेट ने बताया कि टैक्स के रूप में व्यापारियों, उद्योगों तथा सरकारी कर्मचारियों से प्राप्त होने वाले धन द्वारा ही किसी भी राष्ट्र को गतिशील व जीवंत बनाया जा सकता है। भारत में भी इसके लिए संविधान में व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं जिन्हें समय-समय पर विभिन्न कर सुधारों के माध्यम से संशोधित कर आम नागरिकों तथा व्यापारियों के लिए सुलभ बनाया जाता है। नवीनतम सुधार के अंतर्गत एक राष्ट्र एक कानून के अंतर्गत जीएसटी के प्रावधान लागू किए गए हैं, लेकिन वर्तमान में जीएसटी के क्रियान्वयन में अनेक उप नियम तथा औपचारिकताएं ही इसके लागू होने में बाधा बनी हुई है। 
    इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण प्रदेश की बार एसोसिएशन के आह्वान पर इस विशाल धरने का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी पोर्टल की क्षमता लगभग मृत प्राय है, इसकी सक्रियता इतनी कम है कि कभी-कभी पूरा दिन लगे रहने पर भी एक भी व्यापारी का जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया जा सकता है और महीने की अंतिम तिथि से तीन-चार दिन पहले तो यह लगभग पूरी तरह से ठप हो जाता है, अंतिम तिथि बीत जाने के पश्चात लगाया हुआ जुर्माना व्यापारी पर आर्थिक भार के रूप में दोहरी मार करता है तथा व्यापारी एवं उसके अधिवक्ता के बीच के संबंधों में कटुता का कारण बनता है। अतः तत्काल जीएसटी पोर्टल में सुधार अनिवार्य है। धरने पर मौजूद एडवोकेट विचित्रविजय गुप्ता ने बताया कि जीएसटीआर 9 फार्म की डेट नहीं बढ़ाई जा रही है, जिससे आम व्यापारी व उद्योगों पर जुर्माने की मार पड़ रही है। अतः सरकार तत्काल इस फार्म की अंतिम तिथि बढ़ाएं। इस अवसर पर विनोद गोयल, सतपाल सिंह,गौरव मित्तल आदि भी मौजूद रहे।