◘ पंकज वालिया
शामली: शहर में पटाखा बुलेट का आतंक काम नहीं हो रहा है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पटाखा छोड रही एक बुलेट पकड ली। पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए बाइक सवार ने एसपी से बाइक के पटाखा न छोडने व सभी कागजात ठीक मिलने के बावजूद पुलिस द्वारा बाइक सीज करने की शिकायत की, एसपी के निर्देश पर सीओ ने जब बाइक की जांच की तो बाइक पटाखा छोडने लगी जिससे युवक का झूठ पकडा गया।
जानकारी के अनुसार शहर में पटाखा बुलेट बाइक ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। शहर की सडकों पर पटाखा बुलेट धडल्ले से दौड रही हैं। बाइकों के अचानक तेज पटाखा छोडने से कई बार दिल के मरीजों की हालत खराब हो जाती है वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी डरकर बुरी तरह रोने लगते हैं। कई बार शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन से ऐसी बाइकों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग भी कर चुके हैं लेकिन पुलिस ज्यादा कार्रवाई नहीं करती जिसके कारण ऐसे वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन पटाखा बाइकों के सडकों पर धडल्ले से दौडने व तेज पटाखा छोडने के मामले को एसपी विनीत जायसवाल ने भी गंभीरता से लिया और पुलिस को ऐसी बाइकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पटाखा छोड रही एक बाइक को पकड़ लिया तथा उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक सवार भडक गया और वह तुरंत एसपी विनीत जायसवाल के पास पहुंच गया तथा बाइक के पटाखा न छोडने व सभी कागजात पूरे होने के बाद भी पुलिस द्वारा बाइक को पकडने की शिकायत की। एसपी ने सीओ जितेन्द्र सिंह को तुरंत कोतवाली पहुंचकर मामले की जांच के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर सीओ ने जब कोतवाली में बाइक स्टार्ट की तो उसने पटाखा फोड दिया जिससे युवक का झूठ पकडा गया। सीओ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक का कहना था कि उसकी बाइक से पटाखे जैसी आवाज नहीं आती लेकिन जब बाइक की जांच की गयी तो उसमें पटाखा छोडने की आवाज हुई। एसपी को मामले से अवगत कराया जा रहा है। एसपी के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जब सीओ के सामने ही छूट गया पटाखा...