डीएम शामली ने छात्रों को बताई यह काम की बात


◘ पंकज वालिया 
शामली के डीएम अखिलेश सिंह ने शहरवासियों विशेषकर छात्र-छात्राओं से सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट न डाले जो किसी समुदाय, नागरिक, संगठन या सरकार को स्वीकार न हों, इसलिए काफी सोच समझकर ही पोस्ट करें। शहरवासी व छात्र-छात्राएं अपने क्षेत्र की समस्याओं को सोशल मीडिया पर जोर शोर से उठा सकते हैं ताकि उसका जल्द से जल्द समाधान किया जा सके। पोस्ट करते समय अपने लोगों का सम्मान का भी ध्यान रखें। 
  डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि शासन ने प्रदेशवासियों खासतौर पर छात्र-छात्राओं के लिए सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। डीएम ने बताया कि अगर आप सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते हैं तो इसमें अपने दर्शकों व सहयोगियों का सम्मान रखें, ध्यान रखें कि ऐसा कोई आचरण न करें जो किसी भी समुदाय, नागरिक, व्यक्ति, संगठन, सरकार को स्वीकार्य न हो, सभी पोस्ट, टिप्पणी का तत्काल जवाब देने की आवश्यकता नहीं है, इसके अलावा जहां भी प्रतिक्रिया आवश्यक है, आपकी पोस्ट सीमित और प्रकरण से संबंधित हो। डीएम ने कहा कि फर्जी खबरों से प्रभावित न हो, प्रोपेगेंडा से बचें, ऐसे अग्रसारिता संदेशों, पोस्ट को भेजने, पुनः पोस्ट करने से दूर रहें, जो दुर्भावनापूर्ण है अथवा प्रमाणिक नहीं है। सुनिश्चित करें कि आप सही एवं सटीक जानकारी दे रहे हैं ताकि आप किसी समुदाय, नागरिक व्यक्ति, संगठन, सरकार को गलत तरीके से पेश न कर रहे हों, याद रखें कि आप जो कुछ भी पोस्ट करते हैं उसके परिणाम या दुष्परिणाम हो सकते हैं इसलिए अपनी सामग्री पर सावधानीपूर्वक विचार करें। यदि आप ऐसा कुछ पोस्ट करने वाले हैं जो आपको थोडा सा भी असहज करता हो, तो इस बारे में पुनर्विचार करें कि क्या सामग्री पोस्ट की जाए अथवा नहीं। हमेशा स्पष्ट रूप से पहचानें कि आप कौन हैं तथा समाज, संस्था में आपकी क्या भूमिका है तथा प्रथम व्यक्ति के रूप में प्रकाशित करें। जहां आवश्यकता हो डिस्क्लेमर का उपयोग करें। जब तक आप ऐसा करने के लिए प्राधिकृत न हो, विशेषकर विचाराधीन, कानूनी मसौदों अथवा अन्य व्यक्तियों से संबंधित मामलों में टिप्पणी और प्रतिक्रिया न दें, अपने क्षेत्र से संबंधित और उचित टिप्पणी करें।