राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार


शामली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को शामली के वीवी इंटर काॅलेज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि मतदान करना हम सबका कर्तव्य है। काॅलेज प्रांगण से मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। रैली को एडीएम अरविन्द कुमार व एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई। रैली काॅलेज से प्रारंभ होकर वर्मा मार्किट, अग्रसेन पार्क, शिवमूर्ति, भिक्की मोड, माजरा रोड से होते हुए वीवी पीजी कॉलेज पर जाकर संपन्न हुई। रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेटों ने हाथों में पोस्टर, बैनर व तख्तियां लेकर सबसे पहले को मतदान के प्रति जागरूक किया। वीवी डिग्री कालेज में मतदाता पाठशाला के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने वाले प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों व स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश देने वाले बच्चों को डीएम अखिलेश सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बूथों पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा यह बडे ही हर्ष की बात है कि स्वीप कार्यक्रम के कार्यक्रम में जो भी एक्टिविटी हुई है उसमें जनपद शामली उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इस कार्यक्रम को लगातार आगे बढाने की जरूरत है। मतदाता जागरूकता के साथ-साथ मतदान के महत्व की भी जानकारी दी जाए ताकि मतदाता जागरूक हों और आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वें अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें। उन्होंने कहा कि जो भी नेता बनते हैं वे आपके ही वोट से बनते हैं इसलिए ऐसे सक्षम जनप्रतिनिधि को चुने जो क्षेत्र का निर्माण करे। इस मौके पर स्विप कोआर्डिनेटर डा. अजय बाबू शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, बीएसए गीता वर्मा, वीवी कालेज के प्रधानाचार्य एसके आर्य, डा. अनुराग शर्मा सहित बीएलओ व छात्र-छात्राएं आदि भी मौजूद रहे। शहर के हिन्दू कन्या इंटर कालेज में भी मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
  प्रधानाचार्या दीपाली गर्ग ने छात्राओं को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलायी। उधर, मालैंडी के जनता आदर्श इंटर कॉलेज में भी मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रधानाचार्य निर्भय सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली गांव के मुख्यकृमुख्य मार्गों से होकर निकली। छात्रकृछात्राओं द्वारा ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, नंदलाल, सत्येंद्र कुमार, संजीव, भूपेंद्र, यशपाल, अनुज, सुधीर, जसवीर, श्रीकांत आदि मौजूद रहे।