शामली में भड़के व्यापारी, कुछ इस तरह किया विरोध...


शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग के नेतृत्व में बुधवार को व्यापारियों ने विदेशी कंपनियों अमेजन एवं फ्लिपकार्ट के खिलाफ सुभाष चौंक पर धरना प्रदर्शन किया। घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि इन कंपनियों के खिलाफ चल रहे राष्ट्रव्यापारी आंदोलन में बुधवार को देशभर के विभिन्न शहरों के साथ-साथ शामली में भी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का भारत आने का विरोध करते हुए वापस जाओ के नारे भी लगाए। उन्होंने बताया कि online व्यापार करने वाली दोनों विदेशी कंपनियां देश में कम रेट पर माल भेजती है तथा तरह-तरह के डिस्काउंट देकर व्यापार कर रही है, उक्त कंपनियां देश में लागू एफडीआई कानून का पालन भी नहीं कर रही हैं जिससे देश के राजस्व में भारी नुकसान हो रहा है और छोटे व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। कैट ने भी प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि अमेजन के सीईओ से मिलने के पहले व्यापारी प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी जाएं ताकि सीईओ प्रधानमंत्री को गुमराह न कर सके। उन्होंने बताया कि दोनों कंपनियों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे देश में चलाया जाएगा। इस अवसर पर सुभाष चंद धीमान, प्रदीप विश्वकर्मा, नरेन्द्र अग्रवाल, रवि संगल, पवन गोयल, प्रभात गोयल, महेश धीमान, राजीव, गणेश कुमार आदि भी मौजूद थे।