◘ पंकज वालिया
शामली: डीएम अखिलेश सिंह ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनका प्रमुखता से समाधान करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने व्यापार बंधुओं को आश्वासन दिया कि पैसेंजर ट्रेनों में अवैध रूप से सामान लाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। व्यापारियां की हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। उद्योग बंधु की बैठक में डीएम द्वारा आईआई शामली कैरियर व्हील्स के निकट कई महीनों से गंदे पानी की निकासी होने की शिकायत के बारे में जानकारी ली गयी तो उन्हें बताया गया कि पानी की निकासी के लिए निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। अब पानी निकासी की कोई परेशानी नहीं है। समस्या का समाधान किए जाने पर उद्यमियों ने डीएम का आभार जताया। उन्होंने बताया कि उद्योग क्षेत्र में प्रथम डिवीजन में लाइट के कट होने की शिकायत की समस्या का समाधान कराया गया है। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यामियों की बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जाए। उन्होंने बताया कि विजय चैंक से औद्योगिक क्षेत्र तक सडकों के दोनों ओर खडंजा व सोडियम लाइट के संबंध में चर्चा की गयी जिसमें बताया गया कि 22 सोलर लाइट पास कर दी गयी है। बैठक में उद्यमियों ने बाईपास सडकों के गड्ढों को भरवाए जाने की समस्या उठायी गयी जिस पर डीएम ने जल्द ही गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की हर समस्याओं का समाधान प्रमुखता से कराया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, अनुज गर्ग, अंकित गोयल, आलोक जैन, प्रवीण गर्ग, अशोक मित्तल आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर डीएम ने व्यापार बंधुओं की समस्याओं का समाधान भी करने के निर्देश दिए। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल ने कांधला की छोटी नहर की पुलिया के चैडीकरण की समस्या उठायी जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट बनाकर भेज दिया गया है, बजट उपलब्ध होते ही कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस दौरान व्यापारियों ने भिखारी, किन्नरों, हर्ष फायरिंग, शादी समारोह के दौरान सडक पर गाडी खडी करने से लगने वाले जाम आदि समस्याओं से भी अवगत कराया। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध है, यदि इसके बावजूद भी हर्ष फायरिंग की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें, फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों ने ट्रेनों में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से सामान लाने की समस्या भी डीएम के समक्ष उठायी जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि पैसेंजर ट्रेन में अवैध रूप से सामान लाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य भी मौजूद रहे।
डीएम के सख्त आदेश...उद्यमियों और व्यापारियों की...