शामली: प्रदेश के इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह पंजाबी कालोनी में पाठक भवन पर पहुंचे। उन्होंने पीडित परिजनों से मुलाकात की। प्रभारी मंत्री ने चैहरे हत्याकांड पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने डीएम अखिलेश सिंह से पूरी घटना की जानकारी ली।
परिजनों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि उन्हें पुलिस के खुलासे पर भरोसा नहीं है। क्या एक शख्स चार लोगों को इतनी निर्ममता से मार सकता है, उनकी सिर्फ यही मांग है कि इस मामले का सही तरह से खुलासा किया जाए और जो भी इसमें शामिल है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। प्रभारी मंत्री ने बताया कि इस हत्याकांड को शासन ने गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है, जो भी इस घटना के पीछे शामिल है उन्हें बेनकाब कर कडी से कडी कार्रवाई की जाएगी, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। मौके पर आर्य समाज शामली के पदाधिकारियों ने भी प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए इस हत्याकांड की फास्ट टै्रक में सुनवाई कर दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की ताकि परिवार को न्याय मिल सके। इनके अलावा सिख समाज के लोगों ने भी प्रभारी मंत्री से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने व दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। सिख समाज के लोगों ने प्रभारी मंत्री के सामने हाथ जोडकर बताया कि इस हत्याकांड से अजय पाठक परिवार खत्म हो गया है। उन्होंने पुलिस के खुलासे पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इस व्यक्ति में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह चार लोगों का एक साथ कत्ल कर दे, इसमें किसी अन्य की भूमिका भी जरूर है, इसलिए इस केस की गहनता से जांच होनी चाहिए।
प्रभारी मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि हत्याकांड की पूरी निष्पक्षता से जांच की जाएगी और जो भी इसमें शामिल होगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, सुखचैन वालिया, सूरज पाठक, दिनेश पाठक, डा. हरिओम पाठक, कपिल पाठक, विजय पाठक, राजन बत्रा, पुनीत द्विवेदी, कुलदीप पाल आदि भी मौजूद रहे।
शामली हत्याकांड: प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने कही यें बात...