शामली: अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या की वारदात में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसआईटी टीम ने हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर दिल्ली के बुराड़ी में छापेमारी की. यहां पर एक फ्लैट से लाखों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए, जो शामली हत्याकांड के बाद भजन गायक के घर से लूटे गए थे.
31 दिसंबर को शामली के पंजाबी कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पंडित अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. पुलिस ने हरियाणा से भजन गायक के बेटे भागवत की लाश बरामद की थी, जिसे गाड़ी समेत जलाने की कोशिश की थी. पुलिस ने वारदात में भजन गायक के शिष्य हिमांशुु सैनी को गिरफ्तार करते हुए चौहरे हत्याकांड का खुलासा किया था. पुलिस के अनुसार पैसोंं की रंजिश के चलते शिष्य हिमांशु ने भजन गायक और उसके परिवार की हत्या की थी. परिजनों द्वारा संतुष्ट नही होने के चलते अधिकारियों ने मामले में एसआईटी का गठन किया था.
एसआईटी ने दिल्ली के बुराड़ी मेंं मारा छापा
पुलिस ने दो जनवरी को हिमांशु की रिमांड के लिए अर्जी लगाई थी. न्यायालय ने हत्यारोपी की चार दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत की थी. इसके बाद एसआईटी ने हत्यारोपी को साथ लेकर दिल्ली के बुराटी में एक फ्लैट पर छापेमारी करते हुए भजन गायक के घर से लूटी गई करीब दो लाख से अधिक की नकदी और लाखों के सोने—चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैंं.
इन्होंने कहा—
थाना आदर्श मंडी के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी में एक ही परिवार के चार सदस्योंं की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या का अनावरण करते हुए मुख्य आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार करते हुए आलाकत्ल, परिवार की गाड़ी और बेटे की डेडबॉडी भी बरामद कर ली गई थी. इस मामले की गहनता से जांंच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने अभियुक्त को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करते हुए उसके द्वारा मृतक पक्ष की लूटी गई संपत्ति को बरामद कर लिया गया है. एसआईटी ने लूट की यह संपत्ति दिल्ली के बुराडी में हिमांशु के द्वारा किराए पर लिए गए फ्लैट से बरामद की गई है.
— विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, शामली