अपराध पर शामली पुलिस का बाउंसर...


◘ पंकज वालिया 


शामली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कांधला में मूंगफली व्यापारी के मुनीम से हुई 2 लाख 53 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम में  से 1 लाख 15 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। इसके अलावा तमंचा, चाकू, कारतूस समेत एक अपाचे बाइक भी बरामद की है। जबकि एक बदमाश पुलिस पकड़ से फरार चल रहा है।  
  कांधला थाने पर पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गत 25 जनवरी को थाना काधला पर वादी वारिस पुत्र आरिफ निवासी आलखुर्द कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली ने सूचना दी कि बडौत से माल का पेमेंट लेकर वापस लौटते हुए समय करीब सायं 6.00 बजे दिल्ली रोड पर अपाचीै मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उससे कुल 2 लाख 53 हजार रूपये की नगदी लूट ली, जिसकी लिखित तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। लूट की घटना की सूचना पर तत्काल वादी वारिस को साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक कांधला          क्षेत्राधिकारी कैराना मय फोर्स के घटना स्थल दिल्ली-शामली रोड एचपी पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना कर सीओ कैराना ने प्रभारी निरीक्षक के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक के नेतृत्व में 2 टीमों को इस घटना के अनावरण के लिये लगाया। दोनो टीमों ने घटना को अन्जाम देने वाले लुटेरों के संबन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई और जानकारी के  आधार पर 3 अभियुक्तों साजिद पुत्र सईद निवासी पट्टी तिरोसिया थाना दोघट जनपद बागपत, सोनू उर्फ बाबा पुत्र हरिसिंह निवासी मौहल्ला खोखरान थाना दोघट जनपद बागपत तथा असलम पुत्र वहीद निवासी मौहल्ला खोखरान थाना दोघट बागपत को अपाचै मोटरसाईकिल व 1 लाख 15 हजार रूपये सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया कि अभियुक्त असलम द्वारा बागपत और इसके आसपास से मुनीम के पैसे इकट्ठे कर कैराना ले जाने की जानकारी अपने साथियों को दी गई और तय किया गया कि लूट के बाद कुछ पैसे असलम को दिये जायेंगे और शेष को तीनो आपस में बांट लेंगे। शनिवार शाम को बडौत से कलेक्शन कर लौटते हुए मुनीम वारिस गांव बिराल में इसराईल से माल के पैसे और असलम से कुल 2 लाख 53 हजार रूपये की रकम लेकर कैराना के लिये जा रहा था, जिसको तीन अभियुक्तों साजिद, सोनू व रोबिन ने पीछा कर कांधला दिल्ली रोड पर एचपी पेट्रोल पम्प के पास मोटरसाइकिल से धक्का देकर गिरा दिया और तमंचा दिखाकर बैग में रखे 2 लाख 53 हजार रूपये की नगदी लूटकर फरार हो गए और फिर वापस लौटकर लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया। एसपी ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त रोबिन पुत्र रोहताश निवासी मौहल्ला खोखरान थाना दोघट बागपत फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में दबिश जारी है।