किसान दिवस में भड़के अन्नदाता, जमकर हुआ हंगामा


◘ पंकज वालिया 
शामली: अपर जिलाधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के शुरू होते ही किसान संगठनों ने बिजली बिल, विद्युत विभाग के जेई पर कार्रवाई व गन्ना मूल्य को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा विद्युत विभाग के जेई किसानों का उत्पीडन करने पर तुले हुए हैं। जेई ने गांव हथछोया के किसानों पर फर्जी एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी से जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने किसानों को शांत करते हुए कहा कि तहसीलदार ऊन को जेई के खिलाफ सात दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दे दिए गए हैं, अगर जांच में जेई दोषी मिलेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में किसानों ने आरोप लगाया कि पिछले किसान दिवस में गन्ना भुगतान 31 दिसम्बर 2019 तक करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बकाया भुगतान आज तक नहीं हो पाया जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी से गन्ना मूल्य भुगतान अब तक न होने के संबंध में जानकारी ली गयी, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि थानाभवन व शामली चीनी मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान 21 जनवरी मंगलवार तक किसानों के खातों में भेज दिया जाएगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि मंगलवार तो बकाया भुगतान किसानों के खातों में न पहुंचा तो मिल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान ही किसानों के दो गुटां में जमकर कहासुनी भी हुई जिससे हंगामा और ज्यादा बढ गया। बाद में प्रभारी जिलाधिकारी व अन्य किसानों ने मामला शांत कराया। उन्होंने हंगामा कर रहे किसानों को शांत करते हुए उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी योजनाओं को भी किसानों तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए चेतावनी भी दी कि यदि समस्या के निस्तारण में कोई भी लापरवाही बरती गयी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम संदीप कुमार, सीएमओ डा. संजय भटनागर, कृषि उप निदेशक शिव कुमार केसरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, कृषि अधिकारी हरिशंकर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जयदेव मलिक, कपिल खाटियान, कुलदीप पंवार, संजीव राठी, राजबीर, धीरसिंह, जावेद, दीपक शर्मा आदि भी मौजूद रहे।