जघन्य हत्याकाण्ड पर गंभीर है सीएम योगीः सुरेश राणा 


शामली: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि शामली की पंजाबी कालोनी में हुए प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक व उनके परिवार की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री स्वयं ही इस मामले की लगातार मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। हत्याकांड के सही खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों की एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है, जो पूरे मामले प्रत्येक पहलु की गंभीरता से जांच करेगी। 
   शनिवार को पंजाबी कालोनी पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने हत्याकांड के शिकार हुए अजय पाठक के आवास पर पहुंचे तथा रोते-बिखलते परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पाठक परिवार सदैव धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ-चढकर भाग लेता रहा है, इस परिवार के साथ हुई हृदय विदारक घटना से हर कोई दुखी है। इस नृशंस हत्याकांड को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री स्वयं मामले की लगातार मानीटरिंग भी कर रहे हैं। उन्होंने शामली जिला प्रशासन से संपर्क करके पूरे मामले की जानकारी भी ली है। 
  उन्होने कहा कि इस हत्याकांड से केवल शामली में नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शोक छाया हुआ है। इस दौरान परिजनों ने कैबिनेट मंत्री से मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की जिस पर सुरेश राणा ने कहा कि हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस अधिकारियों की एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है जो पूरे मामले के प्रत्येक पहलु की गंभीरता से जांच करेगी।
     इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने अजय पाठक के रोते बिलखते परिजनों को भी ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों की दो-तीन टीमें आरोपी द्वारा बताए गए रास्तों व हरियाणा जाकर भी जांच पडताल कर रही है, एक-एक तथ्य को निकालकर जांच की जा रही है। उन्हांने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड से हर कोई दुखी है। इस मौके पर डीएम अखिलेश सिंह व एसपी विनीत जायसवाल, भाजपा विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, भाजपा जिलायक्ष सतेन्द्र तोमर, सुखचैन वालिया, अजय संगल, राजन बत्रा, मनीष चैहान, हरबीर मलिक, प्रमोद अट्टा, अंकित गोयल, आदि भी मौजूद थे। 


असहनीय पीड़ा झेल रहे परिजनों को दिलासा 
शनिवार को पंजाबी काॅलोनी पहुंचे कैबिनेट मंत्री के सामने भी मृतक अजय पाठक के भाई बुरी तरह रोते बिलखते रहे जिन्हें देखकर खुद कैबिनेट मंत्री की आंखें भी एक बार नम हो गयी। उन्होंने परिजनों को संभालकर ढांढस बंधाया। दिन भर पाठक भवन पर आम और खास लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। कैराना विधायक नाहिद हसन ने भी पंजाबी कालोनी पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घडी में हर व्यक्ति पीडित परिवार के साथ खडा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की भी मांग की। उधर, प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने भी शनिवार को पंजाबी कालोनी पहुंचकर पीडित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस हत्याकांड को मुख्यमंत्री ने भी गंभीरता से लिया है, दोषियों को कडी से कडी सजा दिलायी जाएगी। सरकार दुख की इस घडी में परिवार के साथ खडी है। इस दौरान परिजनों ने कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और विधायक के सामने पुलिस खुलासे पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए चौहरे हत्याकांड की निष्पक्षता से जांच पड़ताल कराने की मांग की। सभी ने पीड़ित पक्ष को हर संभव मद्द और निष्पक्षता से कार्रवाई का आश्वासन दिया।