इस रूट पर ट्रेनों में गुण्डे पाल रही जीआरपी...


‘‘जीआरपी पुलिस हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में महिला यात्री का बैग उड़ाने के आरोप में दो युवकों को अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन जीआरपी पुलिस का खुलासा उसी को घेरता नजर आ रहा है। दरअसल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों ट्रेनों में अवैध रूप से वैंडरिंग करते हुए भी देखे जा चुके हैं, यें अवैध वैंडर ही रेलयात्रियों के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं, जिनके ठेकेदारों को जीआरपी का संरक्षण प्राप्त है। इतना ही पिछले दिनों इसी अवैध वैंडरिंग के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने न्यूज 24 के पत्रकार अमित शर्मा की भी सरेआम पिटाई करते हुए उन्हें लाॅकअप में डालते हुए यातनाएं दी थी।’’  


 दरअसल, दो-तीन पूर्व जयपुर के जलवायु विहार सैक्टर-7 निवासी प्रार्थना अग्रवाल पुत्री संजय अग्रवाल का बैग हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में चोरी कर लिया गया था जिसमें उसका लैपटाॅप, कीमती कागजात व अन्य सामान मौजूद था। हरिद्वार पहुंचने पर पीडिता प्रार्थना अग्रवाल ने हरिद्वार जीआरपी थाने में निल में तहरीर दी थी जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने यह मामला शामली जीआरपी थाने में स्थानांतरित कर दिया था। इस संबंध में सीओ रेलवे सहारनपुर ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। शुक्रवार को जीआरपी पुलिस ने वारदात का खुलासा किया। जीआरपी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शहर के मोहल्ला रेलपार निवासी मोहित और राजेंद्र नाम के दो युवकों को शहर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करते किया है। दोनों युवकों की निशानदेही पर महिला यात्री से चोरी किया गया पिट्ठू बैग, एक लैपटाॅप, लेडिज हैंड पर्स, आधार कार्ड, बैंककार्ड, पेन कार्ड, हैल्थ सर्विस कार्ड, एक डीएल, डायरी, हैडफोन, एक चार्जर, स्कूटी की चाबी, दो पासपोर्ट साइज फोटो भी बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि आरोपी ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर चोरी, लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं, लेकिन यह नही बताया कि वें जीआरपी पुलिस की सरपरस्ती में ट्रेनों में अवैध रूप से वैंडरिंग का कार्य भी कर रहे थे। पुलिस का यह खुलासा भले ही सही हो, लेकिन यह भी सही है कि रेलयात्रियों की सुरक्षा और अपने दायित्वों से भी जीआरपी और आरपीएफ पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं खिलवाड़ जरूर कर रहे हैं।