भावपूर्ण श्रद्धांजलि...हरिद्वार में विसर्जित की गई अस्थियां


शामली: भजन संगीत की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करने वाले पंडित अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा, बेटी वसुंधरा और बेटे भागवत की अस्थियां धार्मिक रीति-रिवाज के साथ हरिद्वार में कनखल घाट पर मोक्ष दायिनी गंगा नदी में विसर्जित की गई। मृदुभाषी और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी पंडित अजय पाठक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने वाले थे। परिवार समेत पाठक की हत्या के बाद उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का भी तांता लगा हुआ है। 
   पंडित अजय पाठक की परिवार समेत हत्या की वारदात के बाद पूरा शामली जिला शोक में डूबा हुआ है। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पंडित अजय पाठक  के  जानकारों की संख्या भी काफी अधिक हैं। लोग सोशल मीडिया पर उनके साथ ली गई फोटो शेयर करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हत्या की घिनौनी वारदात के बाद शामली के मोहल्ला पंजाबी काॅलोनी में उनके आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग परिवार के लोगों के पास पहुंचकर उनके असहनीय दर्द को भी साझा करने की कोशिशें कर रहे हैं। जनता में भी गम और गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
  शुक्रवार को धार्मिक रीति रिवाज के साथ पंडित अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा, बेटी वसुंधरा और बेटे भागवत की अस्थियां हरिद्वार में मोक्ष दायिनी गंगा नदी में विसर्जित की गई। भतीजे रवि पाठक ने कनखल घाट पर धार्मिक रीतियों को पूरा किया। आचार्य  प्रदीप द्वारा क्रियाकर्म कराया गया। मौके पर पंडित सूरज पाठक, पंडित दिनेश पाठक, पंडित हरिओम पाठक, कपिल पाठक, राजन बत्रा, गगन पाठक, कपिल, निशांत, चंदर पाठक, करण, आशु, ध्रुव पाठक, नवीन बत्रा, प्रवीण, जोनू आदि मौजूद रहे।  


पाठक भवन पर उमड़ रही भीड़
शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में पंजाबी काॅलोनी स्थित पाठक भवन पर पहुंचेे। संगठन के लोगों ने मशहूर भजन गायक और उनके परिवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का दर्द साझा किया। संगठन द्वारा सुभाष चैक स्थित कार्यालय पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उधर, भारतीय अनुसूचित जनजागृति समिति ने भी मोहल्ला पंसारियान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए शोक प्रकट किया। पुलिस से हत्यारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर अरविंद झंझोट, रामस्वरूप वाल्मीकि, वर्गीश झंझोट आदि मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के सामाजिक, धार्मिक समेत विभिन्न संगठनों के लोग भी पंजाबी काॅलोनी में पहुंचकर असहनीय पीडा झेल रहे पाठक परिवार को ढ़ाढ़स बंधाने में जुटे हुए हैं। जनता द्वारा पुलिस से हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। 


एसआईटी का गठन
परिजनों द्वारा चैहरे हत्याकांड पर असंतोष जताए जाने के बाद शामली एसपी विनीत जायसवाल द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच के लिए जिला स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी में चार तेजतर्रार अफसरों को पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जिम्मेवारी सौंपी गई है।


चार दिन की रिमांड 
पुलिस द्वारा चैहरे हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी हिमांशु सैनी की रिमांड के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। माननीय न्यायालय ने पुलिस को अभियुक्त की चार दिन की कस्टडी रिमांड स्वीकृत की है।