बैंकों की हड़ताल से लगा बड़ा झटका...


शामली: कथित बैकिंग सुधारों व बैंकों के अवांछित विलय के विरोध सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर एआईबीईए व अन्य श्रम संघों के आहवान पर बुधवार को शहर के लगभग सभी बैंकों ने हडताल रखी, इस दौरान यूपी बैंक एम्लाइज यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने बैंकों के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि लाभप्रद संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है जिसके बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर बैंकों में हडताल के कारण करोडों रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ जिसके कारण ग्राहकों को भारी दिक्कतें झेलनी पडी। 
  जानकारी के अनुसार बुधवार को एआईबीएई व अन्य श्रम संघों के आहवान पर कथित बैकिंग सुधारों व बैंकों के अवांछित विलय सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर शहर के लगभग सभी बैंकों में हडताल रही। इस दौरान यूपी बैंक एम्लाइज यूनियन के बैनर तले का. इंद्रपाल राठी व का. विपिन पूनिया के नेतृत्व में कर्मियों ने ओरियंटल बैंक आफ कामर्स के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष का. विपिन पूनिया ने बताया कि सरकार आर्थिक मुद्दों पर असफल है, जीडीपी की दरें पिछले दस सालों में निम्नरत रहने की संभावना है। देश में बेरोजगारी लगातार बढ रही है, चंद पूंजीपतियों की पूंजी में लगातार वृद्धि हो रही है, भारत पेट्रोलियम जैसे लाभप्रद संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, रेलवे में निजीकरण शुरू कर दिया गया है, यह सब राष्ट्रहित में नहीं प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक कर्मियों का वेतन वृद्धि का मुद्दा भी 1 नवम्बर 2018 से लंबित चल रहा है। उनका यह प्रदर्शन कथित बैंकिंग सुधारों एवं बैंकों के अवांछित विलय के विरोध, कारपोरेट घरानों से चूक किए गए ऋणों की वसूली के लिए कठोर उपाय की मांग के लिए, वेतन पुनरीक्षण एवं संबंधित मुद्दों के शीघ्र समाधान करने व बैंक में पर्याप्त भर्ती की मांग को लेकर किया गया है। उन्होंने कहा कि लाभप्रद संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मौके पर सुनील कुमार, राहुल देशवाल, निशांत तोमर, बिजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र यादव, जितेन्द्र चैहान, मनोहर, शक्ति शर्मा, विशाल, संतराम, देवेन्द्र, शशांक शर्मा, नवीन जैन, शक्ति सिंह, नंदकिशोर, तेजपाल सिंह मलिक आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर बैंकों की हडताल के कारण करोडों रुपयों का लेनदेन भी प्रभावित हुआ जिसके कारण ग्राहकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पडा। पैसे निकालने के लिए लोगों की एटीएम पर भीड लगी रही लेकिन कुछ देर बाद एटीएम भी जवाब दे गए। लोग भटकते दिखाई दिए।