बच्चों के सवालों का पीएम मोदी ने दिया जवाब...


शामली: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया। शहर के मोहल्ला दयानंद नगर स्थित आईडीएस पब्लिक स्कूल में परीक्षा पे चर्चा को लाइव दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातों को बच्चों ने ध्यान से सुना। वार्ड सभासद अनिल उपाध्याय इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल में मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रधानाचार्य अरूण सरोहा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उधर, शहर के बीएसएम पब्लिक स्कूल में भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने छात्र-छात्राओं को पढने व याद करने के सही तरीकों से अवगत कराया। इस लाइव प्रसारण के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछे। स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह व मैनेजर छाया सिंह ने भी छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि वे प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी जानकारी से सीख लेकर परीक्षा की तैयारियां करें। हिन्दू कन्या इंटर कालेज में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा 2020 के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गयी। इस मौके पर                  प्रधानाचार्य डा. दीपाली गर्ग ने छात्राओं से कहा कि वें प्रधानमंत्री द्वारा बतायी गयी सारी जानकारी को भली प्रकार समझकर अपनी पढाई में प्रयोग करें ताकि परीक्षाओं के समय छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे। कस्बा बनत स्थित बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यलय बनत में भी रेडियो पर प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्राओं को सुनाया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं  से          प्रधानमंत्री की सीख को जीवन में उतारकर मेहनत से पढाने का आहवान किया।