यहां दबंग कर रहे वाल्मीकि समाज का उत्पीड़न...


शामली: बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष घनश्याम पारचा के नेतृत्व में बुधवार को कैराना क्षेत्र के गांव तितरवाडा निवासी राकेश, मुकेश, अमित, पहलसिंह सहित समाज के अन्य लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंनेे  डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में पूर्व प्रधान रघुवीर के मकान के दक्षिण दिशा में वाल्मीकि समाज की गली एवं आबादी है। पूर्व प्रधान काफी समय से अपने परिवार सहित बाहर रहता है। आरोप है कि एक व्यक्ति  ने पूर्व प्रधान के मकान पर जाने वाली गली को बंद कर अपने पैतृक आवास व मलखाना वाले हिस्से को एक जगह मिला दिया। उक्त व्यक्ति ने वाल्मीकि समाज की गली में जबरन गेट भी लगा लिया, जब उन्होंने विरोध किया तो उसने जल्द ही गेट हटाने का वादा किया लेकिन आज तक भी गली से गेट नहीं हटाया गया है और अब पूर्व प्रधान के मकान को एक अन्य व्यक्ति को बेचना बताकर गली में गेट लगवाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को मकान बेचने की बात कही जा रही है वह दबंग व झगडालू किस्म का व्यक्ति है और उस पर कई मुकदमें भी दर्ज हैं। जब वे इस बात का विरोध करते हैं तो उक्त लोग उन्हें जान से मारने की धमकी व झूठे केस में फंसाने की धमकी देते रहते हैं। पीडितों ने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर मुकेश कुमार, राकेश, संजय, बिशम्बर, जसवीर, सुभाष, बिट्टू आदि मौजूद रहे।