शामली पुलिस ने एक बार फिर कर दिया बड़ा...


शामली: आदर्श मंडी पुलिस व साइबर सेल ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करते हुए आॅनलाइन ट्रांजिक्शन के माध्यम से निकाली गयी 1 लाख 40 हजार रुपये की नकदी वापस पीडित के खाते में रिफंड करा  दी गयी है। पीडित ने आदर्श मंडी पुलिस व साइबर सेल का आभार जताया है। साइबर सेल प्रभारी ने लोगां से अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी को भी न बताने की अपील की है। 
   आदर्श मंडी थानाध्यक्ष व साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाबरी क्षेत्र के गांव भाजू निवासी रविकांत शर्मा पुत्र ब्रजमोहन शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके जीजा अमित शर्मा निवासी बनहेडा देवबंद जिला सहारनपुर का खाता इंडसइन बैंक गाजियाबाद में है। बीती 4 दिसम्बर को उनके जीजा के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने आॅनलाइन ट्रांजिक्शन करते हुए 1 लाख 40 हजार रुपये की नकदी साफ कर दी है जबकि उसके जीजा द्वारा किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इस संबंध में रविकांत ने एसपी से भी गुहार लगायी थी। एसपी विनीत जायसवाल ने साइबर सेल प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद साइबर सेल के सीसीओ नितिन त्यागी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनपीसीआई व पीओएस से संपर्क करते हुए रविकांत के जीजा अमित शर्मा के खाते से निकाली गयी संपूर्ण          धनराशि को खाते में रिफंड करा दिया जिसकी पुष्टि रविकांत द्वारा कर दी गयी है। नकदी के पुनः खाते में पहुंच जाने पर पीडित पक्ष द्वारा साइबर सेल का आभार जताया है। साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह व सीसीओ नितिन त्यागी ने लोगों से अपील की है कि अपनी बैंक डिटेल्स किसी से भी शेयर न करें। ऐसा करने पर उनका खाता सुरक्षित नही रहेगा।