शामली पुलिस का खुलासा, पीएफआई के चार कार्यकर्ता...


शामली: नागरिकता संशोधन को लेकर यूपी में हुई हिंसा में नुकसान का आंकड़ा एक हजार करोड़ रूपए बताया जा रहा है। यह हालात मुस्लिम आबादी को सीएए कानून पर बरगलाने के बाद पैदा हुए हैं, जबकि कानून में विवादित कुछ भी नही है। सरकार को जरूरत है कि देश विरोधी ताकतों और उनके बहकावे में आकर सरकारी और प्राईवेट संपत्तियों पर अपना गुस्सा उतारने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए, हालांकि सरकार द्वारा इस ओर सराहनीय पहल करते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 
   सीएए को लेकर पहले स्टूडेंट और फिर आम जनता को बहकाने वाले लोग बेनकाब हो चुके हैं, लेकिन कहीं ना कहीं देश की खुफिया एजेंसियों और लोकल पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट की असफलता जरूर उजागर हुई है, क्योंकि यदि समय रहते सीएए पर देश में अराजकता का माहौल खड़ा करने वाले लोग बेनकाब हो जाते, तो हालात इतने बेकाबू नही होते। यूपी में भी बवालियों ने भारी नुकसान किया है। मुस्लिम वर्ग के लोगों ने गैर जिम्मेदाराना हरकतों को अंजाम देते हुए बहकावे और उकसावे में भारी तांडव मचाया है। इसके चलते जहां सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं प्राईवेट संपत्तियां भी हिंसा की आंधी से नही बच पाई। हालातों पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए गए, लेकिन अब हिंसा के लिए लोगों को भड़काने और उकसावे में आकर हिंसा का समर्थन करने वालों पर भी कार्रवाई जरूरी है। प्रदेश सरकार ने सराहनीय पहल करते हुए नुकसान की भरपाई दंगईयों से करना शुरू कर दिया है। 


शामली से जुड़े हिंसा के तार, पीएफआई के लोगों की गिरफ्तारी 
शामलीः सीएए के विरोध में लोगों को आपत्तिजनक सामग्री बांटने के आरोप में पुलिस ने पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के चार कार्यकर्ताओं को कैराना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक राजस्थान के कोटा का रहने वाला है। इससे पूर्व लखनऊ पुलिस शामली के एसडीपीआई के अध्यक्ष इसरार के हिंसा में शामिल होने का खुलासा कर चुकी है। 
 कैराना कोतवाली पुलिस ने तितरवाड़ा चुंगी पर आपत्तिजनक सामग्री के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अकबर, नौशाद, ताहिर कैराना और चैथा आरोपी फैसल कोटा राजस्थान का रहने वाला है। चारो अभियुक्त पापुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। एसपी शामली विनीत जायसवाल ने शामली दर्पण को बताया कि 20 दिसंबर जुम्मे की नमाज वाले दिन शाम को कैराना ईदगाह में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, लोगों को भड़काने और भीड़ इकट्ठा करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस संबंध में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अभियुक्त जनपद शामली के और एक अभियुक्त फैजल राजस्थान कोटा का रहने वाला है. चारों आरोपी खुद को पीएफआई, एसडीपीआई के कार्यकर्ता बता रहे हैं, जिनसे भड़काऊ पंपलेट भी बरामद किए गए हैं।