शामली में संतो का बड़ा समागम....


शामली: शहर के कैराना रोड स्थित सिद्धपीठ मंदिर गुलजारी वाला में शुक्रवार को ब्रहमलीन थानापति महंत संतोष गिरी महाराज का वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस मौके पर दूर दराज से आए साधु संतों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी जिन्होंने साधुओं का आशीर्वाद प्राप्त कर भंडारे में अपना योगदान दिया। जानकारी के अनुसार शहर के कैराना रोड स्थित सिद्धपीठ मंदिर गुलजारी वाला मंदिर में ब्रहमलीन थानापति महंत संतोष गिरी महाराज व खडेश्वरी बाबा अजय गिरी की 6 वर्ष तीन माह की खडेश्वरी साधना पूरी होने के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। दूर दराज से आए साधु संतों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड मंदिर में उमड पडी जिन्हांेने साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर धर्मलाभ उठाया। भंडारे में भजन कलाकारों को भी बुलाया गया था जिन्होंने अपने भजनों के माध्यम से भगवान के महत्व को बताया। भजन सुनकर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। भंडारे में शामली, कांधला, कैराना, झिंझाना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, हरिद्वार, हरियाणा आदि से भी भारी संख्या में श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों में मंदिर पहुंचे तथा पूजा अर्चना कर साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंदिर के महंत सचिव शैलेन्द्र गिरी महाराज, महंत रमण गिरी, महंत प्रेमगिरी, थानापति महंत तीर्थ गिरी, महंत बसंत गिरी, पुजारी अलख गिरी, प्रहलाद गिरी, अजय गिरी, विष्णु गिरी, श्याम गिरी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।