शामली में फिर से इंटरनेट को बैन करने के आदेश...


शामलीः 27 दिसंबर को जुमे की नमाज के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा संजीदगी से कदम उठाए जा रहे हैं। जनता को नागरिक संशोधन कानून पर जागरूक करने के साथ ही फोर्स को भी अलर्ट कर दिया गया है। एसडीएम सदर संदीप सिंह के मुताबित इस दौरान ऐतिहात के तौर पर एक बार फिर जिले में इंटरनेट सेवाएं बाधित रह रहेंगी। उन्होंने दर्पण के माध्यम से शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने की अपील जनता से की है।
  एसडीएम सदर संदीप सिंह ने शामली दर्पण को बताया कि जुमे की नमाज के दौरान फिर से शांति व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारी जनता के बीच पहुंचकर उन्हें नागरिकता संशोधन कानून पर जागरूक करते हुए अफवाह और भ्रम को दूर करने का काम कर रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि फोर्स को अलर्ट मोड पर रखते हुए थानों पर भी शांति समिति की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। माहौल खराब करने की साजिशें रचने वालों को सख्त हिदायत भी दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐतिहात के तौर पर आज शाम छह बजे से कल शाम चार बजे तक जिले की इंटरनेट सेवाएं सस्पैंड रह सकती है। ऐसे दिशा-निर्देश आलाधिकारियों से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने शामली दर्पण के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील जनता से की है। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों पर जिला प्रशासन सख्ती करेगा।