शामली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शहर के आजाद चौंक पर हुए विरोध के मद्देनजर शुक्रवार को अधिकारियों ने मोहल्ले में ड्रोन कैमरे से निगरानी की, तो लोगों की छतों पर ईंटें रखी हुई नजर आई। अधिकारियों के आदेश पर पुलिसकर्मियों ने छतों पर पहुंचकर ईंट-पत्थर हटवाए।
जानकारी के अनुसार नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के बाद कई राज्यों में भीड ने हिंसा का तांडव मचाया था। निकटवर्ती जनपदों मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ आदि में भीड ने पुलिस पर जमकर पथराव व आगजनी की थी। इसमें कई पुलिसवालों को गंभीर चोटें आयी थी। शामली के मौहल्ला आजाद चौंक में भी कुछ लोगों ने कानून के विरोध में हंगामा प्रदर्शन किया था जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहंुच गई थी। इस दौरान भीड में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों को भी दौडा लिया था जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए अधिकारियों ने आजाद चौंक सहित अन्य सभी स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर ड्रोन कैमरों से निगरानी की। इस दौरान मोहल्ला आजाद चैक में स्थित कई मकानों की छतों पर ईंट-पत्थर रखे मिले। एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव , एडीएम अरविंद कुमार और सीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने फौरन पुलिस अमले को दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद पुलिस और खुफिया विभाग के लोगों ने छतों पर पहुंचकर ईंट-पत्थर हटवाए। अधिकारियों ने मौहल्लेवासियों को कडी चेतावनी दी कि यदि अगली बार किसी भी मकान या छत पर पत्थर रखे जाने की सूचना मिली तो मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई होगी। उधर, मामले में शहर कोतवाल सुभाष राठौर ने बताया कि कुछ मकानों पर ईंटे रखी हुई थी, जिन्हें पुलिस ने ऐतिहात के तौर पर हटवा दिया। उन्होंने बताया कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
शामली में ड्रोन ने खोज निकाले...