शामली में 18 से 26 दिसंबर तक स्कूल—कॉलेजों की...

शामली: पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट के बाद कडाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो दिन धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी लेकिन सोमवार को मौसम के अचानक करवट बदलने व कडाके की ठंड से लोग बुरी तरह कंपकंपाए गए थे। हाड कंपकंपा देने वाली ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ था। शीतलहर लोगों के शरीर में नश्तर से चुभो रही थी, पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन न होने से लोगों को अलावा का सहारा लेना पडा था। देर रात तक ठंड का जबरदस्त प्रकोप बना रहा। शहर के बाजार भी शाम होते ही जल्दी बंद हो गए। ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपडों का सहारा लेना पड रहा है। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर भी यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। कुछेक यात्री ही स्टेशन पर ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करते देखे जा सकते है, वहीं बस अड्डों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई देते हैं। मंगलवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और सूर्य देव भी बादलों की ओट में ही छिपे रहे। सुबह के समय स्कूली छात्र-छात्राओं को भी ठिठुरते हुए स्कूल जाना पडा जिससे उनके अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता बढने लगी है। अभिभावकों ने डीएम से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि इन दिनां पड रही कडाके की ठंड में बच्चों के बीमार होने का भय बना हुआ है। कई अभिभावक को अपने छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। वहीं देहात क्षेत्रों में भी ठंड का जबरदस्त प्रकोप बना हुआ है, ठंड कारण ग्रामीण क्षेत्रों से गन्ना लेकर आने वाले किसानां को भी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। 


18 से 23 दिसम्बर तक स्कूलों में अवकाश घोषित
 डीएम अखिलेश सिंह ने कडाके की ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल कॉलेजों में 18 से 23 दिसम्बर तक अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के निर्देश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में गाइड लाइन भी जारी कर दी है। साथ ही आदेशों का पालन न करने वाले स्कूल—कॉलेजों के खिलाफ कडी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। 


रुम हीटरों की बिक्री में इजाफा
 कडाके की ठंड के चलते रुम हीटरों की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। लोग हीटर खरीदने के लिए इलैक्ट्रिक की दुकानों पर पहुंच रहे है। व्यापार बढता देखकर दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखाई दे रही है। दुकानदारों का कहना है कि सर्दी का प्रकोप बढने के साथ ही रुम हीटर की बिक्री में तेजी आयी है। ग्राहक रुम हीटर की ज्यादा मांग कर रहे हैं। बाजार में इस समय बेहद कम दामों पर रुम हीटर उपलब्ध है जो बिजली की बचत तो करते हैं, साथ ही पूरे कमरे को भी गर्म कर देते हैं। ये रुम हीटर इस तरह बनाए गए हैं कि उनमें करंट लगने का भी खतरा नहीं है। पहले लोहे के रुम हीटर बाजारों में आते थे लेकिन अब प्लास्टिक में भी रुम हीटर बाजार में उपलब्ध है जो देखने में भी बेहद आकर्षक हैं और इन्हें किसी भी स्थान पर आसानी से रखा जा सकता है। इसके अलावा पानी गर्म के गीजरों की बिक्री भी बढी है। लोग सर्दी में गर्म पानी से नहाने के लिए गीजरों की खरीददारी कर रहे हैं।