शामली: एसपी विनीत जायसवाल की कड़ी हिदायत के बाद हुआ यह...


शामली: नवागत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कार्यभार संभालने के साथ ही शहर में छात्राओं के साथ आए दिन हो रही छेडछाड की घटना को गंभीरता से लेते हुए एंटी रोमियो दस्ते को शोहदों के खिलाफ कार्रवाई के कडे दिशा निर्देश जारी किए हैं। एसपी के सख्त रुख के बाद महीनों बाद एंटी रोमियो दस्ता सडक पर नजर आया। गुरुवार को टीम ने मिल रोड स्थित गर्ल्स कालेज सहित अन्य कालेजों के आसपास आवारा घूम रहे शोहदों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने कई युवकों को रोककर उनके बैगों की तलाशी ली तथा संतोषजनक जवाब न देने पर कडी कार्रवाई की हिदायत दी। टीम के अभियान से शोहदों में हडकंप मचा रहा। 
    जानकारी के अनुसार देश में लगातार बढ रहे दुष्कर्मों व हत्याओं की घटनाओं से पूरे देश में आक्रोश बना हुआ है। नवागत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी कार्यभार ग्रहण करते हुए शहर में छात्राओं, महिलाओं व युवतियों से होने वाली छेडछाड की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एंटी रोमियो दस्ते को गर्ल्स कालेजों के आसपास अकारण घूमने वाले शोहदों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी की कडी हिदायत के बाद एंटी रोमियो की टीम सक्रिय हुई और महीनों बाद सडक पर दिखाई दी। टीम में शामिल महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने मिल रोड स्थित हिन्दू कन्या इंटर कालेज सहित अन्य गल्र्स कालेजों व कोचिंग सेंटरों के आसपास अकारण घूमने वाले युवकों को रोककर उनसे पूछताछ की तथा बैगों की तलाशी ली। कई युवकों ने अपने आपको छात्र बताया, जब टीम ने गर्ल्स कालेज के पास घूमने की बात पूछी तो युवक कोई संतोषजनक जवाब न दे पाए जिसके बाद पर टीम के सदस्यों ने उन्हें जमकर हडकाया तथा कडी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए छोड दिया। टीम के अभियान से आवारा घूमने वाले युवकों में हडकंप चला रहा। टीम की महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को छेडछाड का कडाई से सामना करने व बचाव में शोर मचाने अथवा 181, 1090 पर काॅल करने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि काॅल किए जाने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर छेडछाड करने वालों पर कडी कार्रवाई करेगी। इस दौरान टीम ने छात्राओं को छेडछाड के आरोपी से बचाव के कई तरीके भी समझाए।