शामली: एसपी विनीत जायसवाल की सटीक प्लानिंग के चलते कैराना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दभेड़ीखुर्द गांव में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने हथियार बरामद करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
एसपी विनीत जायसवाल ने शामली दर्पण को बताया कि मंगलवार को कैराना कोतवाली पुलिस को गांव दभेड़ीखुर्द में स्थित डेयरी में अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालित होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित अमल करते हुए मौके पर जाकर घेराबंदी की। जहां से अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से एक बंदूक 12 बोर, एक पोनिया 12 बोर, पांच तमंचे 315 बोर, पांच नाल अधबनी 315 बोर, छह नाल अधबनी 12 बोर, 24 बॉडी अधबनी, एक मशीन कटर, एक ग्राइण्डर, एक वेल्डिंग मशीन, दो आरी लोहा, पेंचकस, स्प्रिंग, लोहे की रेती व रेगमाल आदि बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सरवर पुत्र कामिल निवासी ग्राम दभेड़ीखुर्द एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
---
दो-तीन हजार में बेचता था तमंचा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तमंचों को तैयार करने के बाद उन्हें राजधानी दिल्ली में सप्लाई किया करता था। आम तौर पर एक तमंचे को दो से तीन हजार रूपये में बेचा करता था। पिछले काफी दिनों से वह तमंचा फैक्ट्री चला रहा था। आरोपी के खिलाफ हथियार बरामदगी, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम, चोरी, हत्या का प्रयास समेत दस मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि बाकी थानों में भी आरोपी के अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
शामली एसपी की प्लानिंग से पुलिस को मिली बड़ी सफलता...