सीएए पर विपक्ष फैला रहा झूठ: सुरेश राणा


शामली: आज कैराना से गुंडे पलायन कर गए हैं वो गुंडे जो जिनकी दहशत पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में थी आज वो जान की सलामती की भीख मांग रहे हैं। जो जंगल राज कैराना में कायम था, पूरी तरह समाप्त हो चुका है। क्योंकि पहले की सरकारों में गुंडों को सरकार का संरक्षण प्राप्त रहता था। 
   यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने गांव पिण्डोरा में आयोजित बारात घर के उद्घाटन में जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी का आलम पूरी तरह खत्म हो चुका है, जब गुंडागर्दी की मन से दहशत समाप्त हो जाती है तो व्यक्ति विकास की ओर बढ़ता है। आज क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है और यह विकास की गंगा आप सब लोगों की बदौलत है। क्योंकि आपने ही ने योगी और मोदी के नाम पर वोट देकर उत्तर प्रदेश में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का काम किया है। सुरेश राणा ने कहा कि पहली सरकार में 4 जिले वीआईपी थे और आज की योगी सरकार में उत्तर प्रदेश का हर गरीब व्यक्ति, किसान व नौजवान  वीआईपी है। यहां बिना भेदभाव के विकास कार्यों को किया जा रहा है। सुरेश राणा में सीएए पर बोलते हुए कहा कि यह कोई किसी की नागरिकता छोड़ने का बिल नहीं है बल्कि यह तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को हिंदुस्तान में नागरिकता देने का बिल है। इस पर विपक्ष के नेता जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। आज हमारा प्रशासन व पुलिस कर्मी 25- 25 हजार की भीड़ के सामने सीना चौड़ा करके अराजकता फैलाने वालों का मुकाबला कर रहे है। जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अराजकता व तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध रिकवरी के आदेश जारी किए हैं उसे अराजक तत्वों में हड़कंप मचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग धारा 370 के हटने पर देश में खून की नदियां बहाए जाने की बात करते थे, आज देश से धारा 370 भी हट गई है जिससे कि देश के प्रत्येक नागरिक को आज जम्मू कश्मीर में बराबरी का अधिकार मिला है। इस धारा 370 के कारण ही जम्मू कश्मीर विकास की राह में लगातार पिछड़ रहा था आज आदरणीय मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त करके जम्मू कश्मीर में भी विकास के मार्ग खोल दिए हैं। सुरेश राणा ने गांव कच्ची गढ़ी में 1 सीसी रोड का लोकार्पण किया और गांव में जनसंपर्क किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा गांव फूसगढ़ पहुंचे और वहां पर दो सड़कों का लोकार्पण किया। उसके बाद मुंडेट खादर गांव में 1 सीसी रोड का लोकार्पण किया। उसके बाद गांव हथछोया में 1 सीसी रोड का लोकार्पण किया और वहां पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। उसके बाद थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गांव पिंडोरा में एक बारात घर का लोकार्पण भी किया। इस दौरान सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, एसडीएम गौरव सिंह, सुनील प्रधान,गौरव प्रधान, राजीव शास्त्री, रवि गोयल, भूपेंद्र सिंह, अंकित पिंडोरा, कुलदीप पिंडोरा, अशोक चेयरमैन,  विनोद कुमार, नरेंद्र सैनी, सूर्य प्रताप सैनी, रुपेश सैनी, प्रशांत गिरी, आजाद सिंह, हरेंद्र सिंह, मास्टर सोमदत्त  आशीष पवार, संजीव आडवाणी, देवी सिंह, ब्रह्मपाल सिंह,राकेश सैनी, राजीव, देशपाल समेत काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।