शामली: आदर्श मंडी पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंर्तजनपदीय गिरोह के शातिर सदस्य को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से पांच लाख रुपये कीमत की 50 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एसपी अजय कुमार के निर्देश पर आदर्श मंडी पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कडी में आदर्श मंडी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मुंडेट नहर पुल पर नशीले पदार्थो का एक तस्कर किसी को स्मैक बेचने के लिए खडा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर तस्कर के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम तैयब पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी गांव भूरा थाना कैराना बताया। थानाध्यक्ष आदर्श मंडी कर्मसिंह ने बताया कि पकडा गया तस्कर मूल रूप से गांव भूरा का रहने वाला है, प्रोपर्टी बिकने के बाद वह कैराना के मौहल्ला आर्यपुरी में आकर रहने लगा था।
इस दौरान कुछ नशेडियों के संपर्क में आने पर वह नशे का आदी हो गया, वहीं स्मैक बेचने का धंधा भी शुरू कर दिया था। रविवार को तैयब बरेली से प्रधान नाम व्यक्ति से स्मैक खरीदकर आया था। पकडा गया तस्कर दो बार पहले भी जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक कीमत पांच लाख है। तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नशे की खेप के साथ बड़ा सौदागर गिरफ्तार...