शामली: अपराध की जड़ों को खोकला करने वाले पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले एसपी विनीत जायसवाल ने शामली जिले का कार्यभार ग्रहण करने के फौरन बाद से ही अपराधियों पर पलटवार शुरू कर दिया है। एसपी के निर्देशन में हुई कार्रवाई में जनपद पुलिस ने बागपत जिले का सिर दर्द बने 25 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी कई संगीन मुकदमों में वांछित चल रहा था।
नवागत एसपी विनीत जायसवाल ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस को वांछित व ईनामी बदमाशों की धरपकड का अभियान शुरू कराया है। नवागत एसपी विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में गुरुवार की रात आदर्श मंडी व स्वाॅट टीम ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी सीएमओ आफिस के निकट से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर बदमाश ने अपना नाम मुनव्वर उर्फ माना पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम तितरवाडा थाना कैराना बताया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया है। एसपी विनीत जायसवाल ने शामली दर्पण को बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुनव्वर उर्फ माना हत्या के एक मामले में जनपद बागपत से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए बागपत पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि बदमाश पर जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली, जानसठ, सिखेडा सहित शामली कोतवाली, आदर्श मंडी में एक दर्जन से अधिक लूट व डकैती जैसे अभियोग दर्ज हैं। काफी लंबे समय से पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह फरार था।
नए एसपी के आते ही शामली में शुरू हुआ...