शामली: विकास ही योगी सरकार की पहली प्राथमिकता है, इसी के बूते पर योगी सरकार शहरों के साथ-साथ कस्बों का भी समुचित विकास कर रही है। विकास के लिए शिक्षा के माध्यमों को मजबूत बनाना जरूरी है। योगी सरकार प्रतिभाओं की जरूरतों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम कर रही है, ताकि मुश्किलें उनकी शिक्षा के आड़े ना आएं।
शनिवार को क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर में राजकीय डिग्री काॅलेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए सूबे के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने यह बातें कही। शनिवार दोपहर करीब एक बजे गन्ना मंत्री सुरेश राणा हरड़ फतेहपुर गांव पहुंचे। गांव के ही एक सार्वजनिक स्थल पर गन्ना मंत्री ने नौ करोड़ 42 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद गन्ना मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस काॅलेज का निर्माण एमएसडीपी यानी बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के द्वारा पूरा किया जाएगा। संस्था अगले दो साल के भीतर इस कार्य को पूरा कर लेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर काफी दिक्कतें सामने आती थी। छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर-दराज शहरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। बस, डग्गामार वाहनों में परेशानी झेलनी पड़ती थी और इसी तरह से उन्हें छेड़छाड़ आदि घटनाओं का सामना करना पड़ता था। कई छात्राएं तो इस वजह से आगे की पढ़ाई करने से भी कतराती थी। लेकिन, अब छात्राओं को इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें घर के नजदीक ही उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश तरक्की की राह पर है। इस मौके पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, बृजेश ठाकुर, प्रधान गौतम ठाकुर, अमरीश, राजेंद्र मादलपुर, विरेंद्र मादलपुर, मुन्ना ठाकुर, जयपाल सिंह, गोपाल सैनी, राजेंद्र रोड, श्रीपाल भगत, राजू ठाकुर आदि मौजूद रहे। उधर, कैबिनेट मिनिस्टर ने 58 लाख की लागत से दो सीसी सड़कों का भी लोकार्पण किया।
कैबिनेट मिनिस्टर राणा बोले विकास ही योगी सरकार की...