काम आई शामली के डीएम और एसपी की काबलियत


शामली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन व जुमे की नमाज को लेकर डीएम अखिलेश सिंह और एसपी विनीत जायवाल की व्यूह रचना कारगर साबित हुई। जिला प्रशासन के अलर्ट मोड में रहने से जिला पूरी तरह से शांत रहा। कई स्थानों पर मुस्लिम भाईयों ने भी दोनों अधिकारियों की काबलियत की सराहना की। 
   जानकारी के अनुसार पिछले दिनों नागरिक संशोधन बिल को लेकर हो रहे पूरे देश में विरोध प्रदर्शन व बवाल की घटनाओं के बाद शामली जिले में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया था। शामली के मौहल्ला आजाद चौक और कैराना कस्बे में भी बिल का विरोध देखने को मिला था, लेकिन जिले के डीएम अखिलेश कुमार और एसपी विनीत जायसवाल  की चुस्त-दुरूस्त और संयमित कार्यप्रणाली ने जिले का माहौल  नही बिगड़ने दिया। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर रखी थी। डीएम-एसपी ने जिले को कई जोन सेक्टर में बांटते हुए विशेष व्यूह रचना की थी,  जिसके तहत गुरूवार की दोपहर से ही जिले में इंटरनेट सेवा को भी बाधित कर दिया था। दोनों ही अधिकारियों की तेजतर्रार कार्यप्रणाली के चलते शुक्रवार को भी पूरा जिला पूरी तरह से शांत रहा। डीएम-एसपी ने कैराना में पैदल मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम भाईयों के बीच में पहुंचकर नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर उनकी शंकाओं और भ्रम को भी दूर किया। उधर, कैराना रोड स्थित ईदगाह सहित बडा बाजार स्थित जामा मस्जिद के साथ-साथ शहर की सभी मस्जिदों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर किया गया था। वहीं आजाद चौंक, फव्वारा चौंक, तिमरशाह पर भी पुलिस तैनात रही। एडीएम अरविन्द कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह, कोतवाली प्रभारी सुभाष राठौर सहित पुलिस फोर्स मौहल्लों में गश्त करते रहे तथा लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने व शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान ड्रोन के माध्यम से भी पूरे इलाके पर कडी नजर रखी गयी। इस दौरान एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नागरिकता कानून पर किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सहयोग की अपील की।