शामली: फर्जी वेबसाइट ई-ड्राईविंग लाइसेंस की बढ़ती सक्रियता से परिवहन विभाग के कान खड़े हो गए है। विभाग चैकन्ना हो गया है और प्रदेश भर के परिवहन अधिकारियों को पत्र लिखकर इसके बारे में आगाह कर रहा है। इस फर्जी वेबसाइट के भ्रम में फंसकर रोजाना सैकड़ों अभ्यर्थी अपनी जेब ढीली कर रहे हैं।
शामली जिला प्रशासन ने शासन के आदेश पर घोषणा जारी करते हुए इस फर्जी वेबसाइट से लोगों को आगाह किया है। जिला प्रशासन इस फर्जी वेबसाइट से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। दरअसल, जालसाजों ने ई-ड्राईविंग लाइसेंस के नाम से परिवहन विभाग के समानांतर वेबसाइट तैयार कर ली है। इस फर्जी वेबसाइट पर लर्निंग और नेशनल लाइसेंस भी बनवाने का झांसा दिया जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रीन्यूवल समेत सभी आप्शन हैं। वाहनों के रजिस्टे्रशन के भी सभी आप्शन खुलते हैं। वेबसाइट पर फिजिकल फिटनेस और मेडिकल सर्टिफिकेट भी देने के बहाने रकम ली जा रही है। वेबसाइट की टैगलाइन पर ही लिखा है कि आॅनलाइन आवेदन करें और घर बैठे दस्तावेज प्राप्त करें। जिला प्रशासन की उद्घोषणा के अनुसार ई-ड्राईविंग लाइसेंस डाॅट काॅम और ई-ड्राईविंग लाइसेंस डाॅट ओआरजी के नाम से एक फर्जी वेवबसाइट संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से लोग परिवहन विभाग की ड्राईविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं के लिए सारथी डाॅट परिवहन डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाइट प्रचलन में हैं। यह वेबसाइट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जिला प्रशासन ने जनता को चेताया है कि ई-ड्राईंिवंग नाम की फर्जी वेबसाइट पर कोई भी आॅनलाइन आवेदन और फीस पेमेंट न करें।
दलालों से भी सावधान
लोगों को दलालों से भी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि दलालों द्वारा एक ही नंबर पर कई लोगों के ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के मामले सूबे में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को खुद ही परिवहन कार्यालय में जाकर लाइसेंस बनवाना चाहिए ।
क्या कहते हैं शामली के एआरटीओ मुंशीलाल ?
एआरटीओ मुंशीलाल ने शामली दर्पण को बताया कि इस तरह की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी हो रही है। शासन के आदेश पर लोगों को सर्तक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उद्घोषणा जारी कराई गई है। उन्होंने बताया कि शामली दर्पण के माध्यम से वें लोगों से फर्जीवाड़े से बचने और सिर्फै विभागीय वेबसाइट का प्रयोग करने की अपील कर रहे है। एआरटीओ ने बताया कि गैर प्रमाणित वेबसाइट पर अपना बैंकिंग डाटा डालने पर आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है।