शिवसेना ने महिला चिकित्सक को दी श्रद्धांजलि
शामली: शिवसेना जिला ईकाई द्वारा सुभाष चैक पर कैंडल जलाकर हैदराबाद गैंगरेप और हत्या की वारदात की शिकार महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित की। वारदात पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग सरकार से की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र निर्वाल, रामपाल सरोहा, डा. सतेंद्र कश्यप, रोहित, संदीप जैन, प्रशांत चैधरी, दीपक मुंडेट, मनीष मित्तल, विक्की नरूला, रोहित कुमार, सुमित निर्वाल, गौरव कुमार, आशीष बिंदल, सन्नी आदि मौजूद रहे।
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों का धरना
शामली: जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सहित कई समस्याओं को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि प्रदेश में किसानों की समस्याएं बढती जा रही हैं। प्रदेश सरकार भी किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। भुगतान न होने पर किसान भूखों मरने की कगार पर पहुंच गया है वहीं किसान के बच्चों को शिक्षा से भी वंचित होना पड रहा है। जब किसानों को गन्ना भुगतान नही होगा तो उसके बच्चे कैसे शिक्षा प्राप्त करेंगे। गन्ना भुगतान का यह नाटक कई सालों से चल रहा है। किसान भरी गर्मी में अपनी फसल तैयार करता है लेकिन उसे समय से भुगतान नहीं होता जबकि मिल मालिक एसी कमरों मेें बैठकर मजे लूटते हैं। उन्होंने किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द करने, गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये करने, पुराली व गन्ने की पत्ती का सरकार द्वारा निस्तारण करने, किसानों पर पराली व पत्ती जलाने पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने, किसानों को गन्ना पर्ची समय से दिलाने, प्रधानमंत्री किसान योजना का पैसा किसानों को दिलाने, बीज व खाद समय पर उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि नहरों की खुदाई न होने के कारण किसानों को फसलों में पानी देने में समस्याओं का सामना करना पड रहा है। मिल बेहद धीमी गति से चलाई जा रही है जिससे किसान गेहूं की फसल भी नहीं बो पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मिल मालिक गन्ना किसानों के खेतों से खुद उठवाए और गन्ने का भुगतान भी नकद किया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की गयी। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कांबोज, आकाश कुमार गोयल, राकेश, वीरपाल सिंह, नीरज उपाध्याय, आशीष बालियान, नरेन्द्र मलिक, मुनेश देवी, हरीश चौधरी , पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।
मंडी समिति में तीसरे दिन भी जारी रहा धरना
शामली: छोटे व्यापारियों द्वारा कोल्हुओं से सीधा माल खरीद कर बिना मंडी शुल्क दिए दूसरे राज्यों में बेचे जाने के विरोध में मंडी व्यापार मंडल का धरना प्रदर्शन मंडी समिति कार्यालय के बाहर तीसरे दिन भी जारी रहा। व्यापारियों का आरोप है कि छोटे-छोटे व्यापारी कोल्हुओं से सीधे माल खरीदकर मंडी शुल्क की चोरी कर दूसरे राज्यों में बेच रहे हैं। इस कार्य में मंडी समिति कर्मचारियों की भी मिलीभगत है जो सुविधा शुल्क लेकर ट्रालियों व छोटी गाडियों को बिना मंडी शुल्क लिए निकाल रहे हैं। जिसके कारण मंडी के व्यापारियों का कारोबार चैपट हो रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि छोटे व्यापारियों व मंडी समिति कर्मचारियों की मिलीभगत पर अंकुश न लगाया गया तो उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर राजेश कुमार संगल, सुनील कुमार कंसल, सत्यवीर सिंह, रामफल मलिक, अशोक कुमार मौजूद रहे।