युवक ने परिवार से लिया ऐसा बदला, चौंक गए सब


शामली: भाई-भाभी से बदलने की भावना के चलते युवक ने फेसबुक पर भाभी व अपनी मां की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना दी और उससे परिचितों से चैटिंग कर परिवार की छवि धूमिल करने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। 
शामली कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला शास्त्री नगर गऊशाला रोड निवासी मोहित कुमार ने एसपी अजय कुमार को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया था कि कुछ लोगों द्वारा फेसबुक पर उसकी पत्नी व मां के फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई गई और फेसबुक टाइमलाइन पर पोस्ट कर उसके परिवार की छवि धूमिल किया जा रहा है। एसपी द्वारा उक्त शिकायत पर कार्यवाही करने के लिये साईबर सेल को जांच सौंप दी गयी। साइबर सेल द्वारा जांच के दौरान घटना सत्य पाये जाने पर थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना निरीक्षक चरन सिह थाना कोतवाली शामली को दी गई। जांच के यह तथ्य भी प्रकाश में आये कि कोई अज्ञात व्यक्ति लगातार उसके परिवार के सदस्यों की फर्जी फेसबुक आईडी साइबर सेल के द्वारा डिलीट कराने के बाद बार-बार बना रहा है। साइबर सेल द्वारा फर्जी फेसबुक प्रोफाइल चलाने वाले व्यक्ति की पहचान के लिये फेसबुक प्रोफाइल का डाटा फेसबुक मुख्यालय कैलोफोर्निया से प्राप्त करने के लिये पत्राचार किया गया। फेसबुक मुख्यालय से प्राप्त डाटा प्राप्त होने के बाद साइबर सेल के डिटेक्शन के उपरान्त थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी दीपक पुत्र संजय निवासी माजरा रोड शामली को मौहल्ला शान्तिनगर शामली से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। अभियुक्त दीपक ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरा मेरे भाई मोहित से झगडा चल रहा है। मैं अपने बच्चों को लेकर अलग रहता हूं और मेरी मां भी मेरे भाई मोहित के साथ रहती है पहले मैने अपनी भाभी की फर्जी फेसबुक आईडी बनायी। जब वह डिलीट करा दी तो मैने फिर अपनी मां की आईडी बना दी। मैने यह सब इन लोगों को सबक सिखाने के लिये किया था।