शिखर पर पहुंचे...शामली के यें होनहार

शामली जिले में प्रतिभाओं की कमीं नही है, कमीं हैं, तो बस उन्हें तराशने की। आज शामली के होनहार नाम रोशन कर रहे हैं। परिजनों, शिक्षकों और समाज के लोगों को ऐसे होनहार को प्रोत्साहन देने की जरूरत है, ताकि उनका उत्साह कम न हो, और वें जीवन की उपलब्धियों को छूने के लिए निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ें। जनपद की ऐसी प्रतिभाओं को शामली दर्पण सैल्यूट करता है। 



शामली की बेटियों ने बिहार में जमाई धाक 
शामली: शहर के सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल की दो निशानेबाजों साधना सिंह व कशिश हुड्डा ने 24 अक्तूबर को बिहार के नालंदा में आयोजित आल इंडिया स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले माह दिसम्बर में नेशनल रायफल एसोसियेशन आफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित होने वाली 63वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। साधना सिंह 13 वर्ष की आयु में नेशनल क्वालीफाई करने वाली सिल्वर बैल्स स्कूल की सबसे कम की निशानेबाज बन गयी है। स्कूल के शूटिंग कोच संदीप नामदेव ने बताया कि स्कूल की ओर से खेलते हुए इन दोनों निशानेबाजों ने एयर रायफल सब जूनियर वुमन वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। साधना सिंह ने 380 व कशिश ने 369 स्कोर बनाकर राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया जो मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित की जाएगी। स्कूल पहुंचने पर दोनों निशानेबाजों का प्रधानाचार्य डा. एके गोयल, प्रबंध समिति के सदस्य अरूण बंसल, अजय संगल, अतुल बंसल व अनिल गोयल ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।


हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा बीएसएम के मेधावियों का सम्मान 
शामली: शहर के बीएसएम पब्लिक स्कूल में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा सामाजिक, सामुदायिक दायित्व की नीति के तहत भ्रष्टाचारमुक्त भारत पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 8 की तनिष्का ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय व यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के असिस्टेंट सेल्स मैनेजर मेरठ रामनाथ कुमार ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता के तहत अभियान चलाता रहा है। इसके तहत हर वर्ष का विषय भ्रष्टाचार मुक्त भारत है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि वे सब मिलकर प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को जागरूक करें, हमें अपने आसपास फैले हुए भ्रष्टाचार को दूर करना है, आपका यह सहयोग देश निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सूर्यवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान, मैनेजर छाया सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। 



कुश्ती व भारोत्तोलन में चमके सरस्वती के होनहार 
शामली: शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कुश्ती व भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर वापस लौटे विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता 18 से 22 अक्तूबर तक उज्जैन मध्यप्रदेश में आयोजित की गयी जिसमें कालेज के अजय शर्मा, अश्वनी, आयुष सोलंकी ने प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं अक्षित, प्रियांशु चैहान, कमल, अविक मलिक ने रजत प्राप्त किया।  स्वर्ण पदक प्राप्त करने वो छात्र दिल्ली और महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र शिवम यादव, बादल, अंकुर, सिद्धार्थ चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते स्वर्ण पदक प्राप्त किया जो अब पटना में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसी प्रतियोगिता में विनिश मलिक, चंद्रशेखर ने रजत पदक जीतकर न केवल कालेज बल्कि जनपद का भी नाम रोशन किया है। शनिवार को कालेज पहुंचने पर सभी खिलाडियों का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश सैनी ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मलूकचंद, नीटू कश्यप, सोमदत्त आर्य, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, अंकुर कुमार, मधुबन शर्मा, राकेश कुमार, शेखर चौहान, योगेन्द्र सैनी आदि भी मौजूद रहे।