शामली में फिर हत्थे चढ़ गया महाशातिर पत्रकार...

 पशामली: पत्रकारिता पेशे की गंदगी साफ करने के लिए शामली दर्पण हमेशा से सहयोग देता आया है। पत्रकारिता का चोला ओढ़े बैठे महाठगों की गिरफ्तारी का काउंड डाउन चला रही शामली पुलिस ने एक नये तथाकथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्श पर रिटायर्ड फायरमैन से 30 हजार रूपए ठगने का आरोप लगा है।  
  शामली शहर के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी सत्यवीर सिंह ने आदर्श मंडी थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह पुलिस फायर सर्विस में नौकरी करता था तथा अब रिटायर हो चुका है। उसने अपनी पुत्री की शादी राजस्थान के जयपुर में की थी लेकिन ससुरालियों ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी थी जिसका मुकदमा राजस्थान कोर्ट में विचाराधीन है। वह पुलिस लाइन में अपना प्रशिक्षण प्रमाण पत्र लेने गया था तभी वहां उसकी मुलाकात एक पुलिसकर्मी अमरीश से हुई, उसने अमरीश को अपनी आपबीती सुनाई तो अमरीश ने उसे एक पत्रकार का नंबर देते हुए कहा कि तुम उससे बात कर लो, पत्रकार उसकी मदद कर देगा। 
   उसने अमरीश के कहने पर उक्त पत्रकार से बात की तो उसने अपने आपको इलैक्ट्रोनिक्स चैनल व अखबार का पत्रकार बताते हुए काम होने के नाम पर 30 हजार रुपये की डिमांड की जिसके बाद उसने अपने पुत्र विनय के पेटीएम से पत्रकार के खाते में 15-15 हजार रुपये की दो किश्तें जमा कर दी। कुछ दिन बाद जब उसने पत्रकार से काम होने के संबंध में पूछा तो उसने उसे झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। पीडित ने पुलिस से पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई कर उसके रुपये वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए ठगी के आरोपी फर्जी पत्रकार नबी चैधरी पुत्र बारूमल निवासी नया सरवट गांव नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर को बनत-करोडी मार्ग से मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। पुलिस ने फर्जी पत्रकार के खिलाफ धारा 420, 506, 389 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


आईबी के नाम से चला रखा था यूट्यूब चैनल 
कथित पत्रकार की गिरफ्तारी के संबंध में जब सर्विसलांस के मास्टरमाइंड थाना आदर्श मंडी के प्रभारी कर्मवीर सिंह से वार्तालाप की गई, तो उन्होंने शामली दर्पण को बताया कि गिरफ्तार युवक ने आईबी के नाम से एक यूट्यूब चैनल चला रखा था, जिसके जरिए वह खुद को पत्रकार बताकर लोगों के सामने पेश आता था।