शामली में जाम पर जिला प्रशासन का एक्शन, मच गई खलबली...


शामली: शहर में बिना रजिस्ट्रेशन धडल्ले से दौड रही ई-रिक्शाओं व बाइकों से बनाए गए जुगाड के खिलाफ मंगलवार को एआरटीओ ने डीएम के निर्देश पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ ने करीब 37 ई-रिक्शाओं व बाइक जुगाड को पकडकर उन्हें सीज कर पुलिस लाइन में खडा कर दिया। इस अभियान से ई-रिक्शा चालकों व बाइक जुगाड चलाने वालों में अफरातफरी मची रही। इस दौरान कई बाइक जुगाड चालकों ने सामान छोडने की गुहार लगायी लेकिन एआरटीओ ने साफ इंकार कर दिया। 
  जानकारी के अनुसार शहर में लगातार बढ रहे जाम के कारण जहां शहरवासियों का जीना मुहाल है वहीं जाम का सबसे बडा कारण शहर में बिना रजिस्ट्रेशन धडल्ले से दौड रही हजारों ई-रिक्शाएं भी हैं। यही नहीं कुछ लोग अपनी बाइकों का इस्तेमाल जुगाड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं जिन पर सामान ढोया जा रहा है। ऐसे ई-रिक्शा चालक व बाइक जुगाड चालक भीड में ही अपने वाहन घुसा देते हैं जिससे जाम की स्थिति और ज्यादा बदतर हो जाती है, ऐसे में दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रही है। सडकों पर बिना लाइसेंस लगातार दौड रही ई-रिक्शाओं के खिलाफ एआरटीओ द्वारा पहले भी अभियान चलाया जाता रहा है लेकिन जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड दिया जाता है जो फिर से सडकों पर दौडने लगती थी। ई-रिक्शाओं की लगातार बढती संख्या को देखते हुए एआरटीओ द्वारा चालकों को लाइसेंस लेने के निर्देश दिए गए थे, कुछ ई-रिक्शा चालकों ने अपने लाइसेंस बनवा लिए जबकि कुछ अभी भी बिना लाइसेंस बेधडक रिक्शा चला रहे हैं। शहर में लगातार जाम की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम अखिलेश सिंह ने एआरटीओ को बिना लाइसेंस दौड रही ई-रिक्शाओं व बाइक जुगाडों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को एआरटीओ मुंशीलाल ने स्थानीय भिक्की मोड पर ई-रिक्शा व बाइक जुगाडों के खिलाफ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब दो दर्जन ई-रिक्शाओं व सामान से लदे बाइक जुगाडों को एआरटीओ ने पकड कर उन्हें सीज कर पुलिस लाइन भिजवा दिया। बाइक जुगाड चालक सामान छोडने की गुहार लगाते नजर आए लेकिन एआरटीओ ने सामान छोडने से भी साफ इंकार कर दिया। चेकिंग होती देखकर कई ई-रिक्शा चालक तो वापस भाग खडे हुए। एआरटीओ मुंशीलाल ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद मंगलवार को बिना लाइसेंस वाली ई-रिक्शाओं व बाइक जुगाडों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 37 ई रिक्शाओं व बाइक जुगाडों को पकडकर उन्हें सीज कर दिया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दूसरी ओर एआरटीओ के इस अभियान से ई-रिक्शा चालकों व बाइक जुगाड चालकों में हडकंप मचा रहा।