शामली का माहौल ना बिगाड़ दें यें अवैध अड्डे...


शामली: जनपद पुलिस छेड़छाड़ की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी मनचले अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। शाम के समय सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगने वाली फास्ट फूड की ठेलियां ऐसे मनचलों का अड्डा बनी हुई है, जिसके चलते कभी भी छेड़छाड़ की वजह से कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। पुलिस को इन अवैध अड्डों और उनपर खड़े होने वाले मनचलों पर सख्ती बरतने की जरूरत है। 
  शामली जिला मुख्यालय पर शाम के समय फव्वारा चैक से हनुमान धाम और अन्य चैक चैहारों पर फास्ट फूड की ठेलियां गुलजार हो जाती है। हनुमान धाम और वर्मा मार्किट के आस-पास के इलाकों में तो यह ठेलियां अपना खुद का बाजार सा लगाती हुई नजर आती है। यह देखने में आया है कि इन ठेलियों पर मनचले युवकों का झुण्ड खड़ा रहता है, जो वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर छींटाकशी करने से भी बाज नही आते हैं। ऐसे मनचलों की वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है, क्योकि कई बार छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले हेकड़ी दिखाने से भी बाज नही आते। ऐसे कई मामले हाल ही में देखने को मिल चुके हैं। पुलिस को सबसे पहले सड़क किनारे जमने वाले इन अवैध अड्डों पर लगाम कसने की जरूरत है, ताकि यें मनचलों का ठिया न बन सकें। इसके अलावा इन ठेलियों की वजह से भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाम के हालात भी उत्पन्न होते हैं।  पैदल चलने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी के फायदा मनचले उठाते हैं।


एसपी साहब दिलाओ निजात...  
एसपी अजय कुमार ने जिले का कार्यभार संभालने के साथ ही पलिस महकमें की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। अपराधों पर भी अंकुश लगाने में उनकी कार्यशैली का कोई जवाब नही है। व्यापारी और जनता पुलिस की इस शैली से खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है, लेकिन माहौल बिगाड़ने वाले शख्श इसके बावजूद भी बाज नही आ रहे हैं। इसी के चलते शामली दर्पण के माध्यम से जनता ने एसपी अजय कुमार से ठेलियों पर नजर आने वाले मनचलों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की है, ताकि शहर का माहौल खराब न हो सके।