सेंट आरसी स्कूल में यातायात विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सभी लोगों से दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बैल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी दिलाया गया।
शामली: यातायात विभाग द्वारा नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत यातायात विभाग द्वारा शहर के सेंट आरसी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात निरीक्षक भंवर सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी का जीवन अनमोल है, हमें इसे यूं ही नहीं गंवाना चाहिए। स्कूटी, बाइक आदि वाहन चलाते समय हमेशा आईएसआई मार्का हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए, वहीं कार आदि चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, हेलमेट व सीट बैल्ट काफी हद तक दुर्घटनाओं को कम करते हैं इसलिए छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता को भी हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करना चाहिए क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाओं में मौत सिर में गंभीर चोट लगने से होती है इसलिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कार आदि चलाते समय सीट बैल्ट भी अवश्य लगानी चाहिए जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने आहवान किया कि छात्र-छात्राओं को बाइक अथवा स्कूटी के बजाय साइकिल का अधिक प्रयोग करना चाहिए इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और जाम की समस्या से भी नहीं जूझना पडता। बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना कानूनी जुर्म है इसलिए सभी को अपना लाइसेंस बनवाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्कूल वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी नीरज चैधरी ने भी वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट लगाने का आहवान करते हुए छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर आदित्य कुमार, विपिन कुमार मोनू, आशीष कुमार, सतेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, अनिता वत्स, अंजू मलिक, अपूर्वा, मनीष मित्तल, शिल्पी, निशा शर्मा, कविता संगल, भारती, स्वाति चौधरी, अंकित मित्तल आदि भी मौजूद रहे।