समाज को तोड़ने वाली पोस्ट करने पर बन गए क्रिमिनल...


शामली: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालना कैराना के तीन युवकों को भारी पड़ गया। आरोपियों द्वारा फेसबुक पर समाज को तोड़ने वाली पोस्ट किए जाने के बाद हरकत में आई शामली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अब सोशल मीडिया पर उंगलिया चलाने वाले तीनों युवक जेल की हवा खा रहे हैं। 
  सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट पर पुलिस का साइबर सैल पैनी नजर बनाए हुए हैं। अयोध्या प्रकरण को लेकर पुलिस खास सावधानियां बरत रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग समाज को तोड़ने की मंशा के तहत लोगों को भड़काने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी सादिक, उसके साथी आसिफ और इजराइल ने भी किया। दरअसल सादिक ने अपनी फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भड़काऊ पोस्ट की। उन्होंने लोगों से एसडीपीआई नाम के संगठन से भी जुड़ने का आह्वान किया, लेकिन आरोपियों की यह करतूत शामली पुलिस की खुफिया नजरों से नही छिप पाई। मामले में पुलिस ने फौरन कैराना कोतवाली के एसआई धर्मेंद्र सिंह यादव की ओर से तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई। तीनों आरोपियों से डीएम-एसपी ने भी पूछताछ करते हुए छानबीन की।