सदर विधायक और एआरटीओ ने दिखाई हरी झंडी..


शामली: परिवहन विभाग द्वारा  विशेष सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति वीवी इंटर कालेज में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विधायक तेजेन्द्र निर्वाल व एआरटीओ मुंशीलाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर एआरटीओ मुंशीलाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सभी का पहला कर्तव्य है। वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करना चाहिए। बाइक पर दो से ज्यादा सवारी बैठकर सफर न करें, तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाना चाहिए इससे दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। अगर बाइक व कार चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग किया जाए तो दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम हो सकती है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए और न ही मोबाइल पर बात करते समय वाहन चलाना चाहिए। इसके पश्चात काॅलेज से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली कालेज से प्रारंभ होकर हनुमान रोड, मिल रोड, शिव चैंक, भिक्की मोड से होते हुए धीमानपुरा स्थित आर्य समाज में जाकर संपन्न हुई। रैली में 85 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेट, वीवी इंटर कालेज, आरके डिग्री काॅलेज, श्री सत्यनारायण इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कैडेटों व छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्तियों व बैनरों के माध्यम से लोगों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने व हेलमेट तथा सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। इस अवसर पर वीवी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा. शशि वर्मा, डा. मनोज शर्मा, कैप्टन केपी सिंह, ले. रजनीश कुमार, स्काउट प्रभारी प्रमोद कुमार, डा. विजय कुमार, अमरपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।