शामली: शहर के सिटी बिजलीघर पर मरम्मत कार्य के चलते रविवार को पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से शहरवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड सकता है।
विद्युत वितरण उपखंड प्रथम शामली के अवर अभियंता अरविन्द तोमर ने शामली दर्पण को जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सिटी बिजलीघर पर मरम्मत कार्य कराने के चलते रविवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक मौहल्ला धीमानपुरा, रेलवे रोड, नेहरु मार्किट, जवाहरगंज मंडी आदि मौहल्लों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्य को निर्धारित शैड्यूल में पूरा करने के लिए टीमें लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों को भी इस संबंध में पूर्व में जानकारी प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लगातार पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से जनता को थोड़ी मुश्किलें होना स्वाभाविक हैं। उन्होंने जनता से संयम बनाते हुए सहयोग की अपील की है।