शामली में हुए राष्ट्रीय सैनी सभा के सम्मेलन में श्री राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर देश, प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी कराया गया।
शामली: शहर के ब्रेक प्वाइंट रेस्टोरेंट पर रविवार को राष्ट्रीय सैनी सभा के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता बाबूराम सैनी ने की। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तरांचल, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में राष्ट्रीय सैनी सभा द्वारा श्री राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया। सभा के संरक्षक जय प्रकाश सैनी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबे सिंह सैनी, राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान सैनी और कोषाध्यक्ष संदीप सैनी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार सैनी ने प्रदेश अध्यक्ष ब्रजबंधू एडवोकेट मुजफ्फरनगर, प्रदेश महासचिव प्रवीन सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष तुलाराम सैनी हापुड को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष ने शामली जिलाध्यक्ष डा. रविंद्र सैनी प्रधान आल्दी, जिला महासचिव रामकुमार सैनी, कोषाध्यक्ष अमित सैनी को शपथ दिलाई। सम्मेलन का संचालन प्रदेश महासचिव प्रवीन सैनी ने किया। सम्मेलन में देश में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए भारत सरकार से विशेष कदम उठाने की मांग भी की गई।