पुण्यतिथि पर याद आए बाला साहेब ठाकरे....

शामली: शिवसेना संस्थापक स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की सातवीं पुण्य तिथि पर शामली में शिवसैनिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शिवसैनिकों ने हवन—पूजन कर बाला साहेब के पद्चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
 शहर के सुभाष चौक पर शिवसैनिकों द्वारा हवन—पूजन के साथ शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की सातवीं पुण्यतिथि मनाई। बाला साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। शिवसैनिकों ने बाला साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। हवन—यज्ञ में मंत्रोच्चार के बीच आहूति डाली गई।  बाला साहेब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बताया गया कि बाला साहेब ने हमेशा समाज और राष्ट्र के लिए काम किया। शिवसेना की स्थापना कर हिंदू समाज को एक मंच प्रदान करने का काम बाला साहेब ने किया।  हवनकृपूजन के बाद शिवसैनिकों ने बाला साहेब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। शिवसेना जिला प्रमुख चैधरी जितेंद्र निर्वाल ने बताया कि हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे जी की सातवीं पुण्यतिथि पर शिवसेना शामली ईकाई ने हवनकृपूजन का आयोजन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।  शिवसैनिकों ने बाला साहब के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा ली। संगठन को मजबूत करने के लिए गांवकृगांव जाकर सदस्यता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया गया। 


व्हाट्सएप पर इस्तीफा  
रविवार को शिवसेना जिला शामली के व्हाट्सएप ग्रुप पर मण्डल महासचिव सहारनपुर संजय शर्मा के फोन नंबर से एक मैसिज वायरल हुआ। मैसेज में बताया गया कि संजय शर्मा पारिवारिक कार्य में बिजी होने के चलते अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफे के बाद भी वें शिवसेना से बतौर शिवसैनिक जुड़े रहेंगे। दर्पण द्वारा काॅल करने पर उनका फोन रिसीव नही हुआ।