किसानों ने दी सरकारी कार्यालयों में पत्तियां भरने की चेतावनी...


शामली: भारतीय किसान यूनियन ने किसानों द्वारा पत्ती जलाने पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का कडा विरोध करते हुए सरकारी कार्यालयों में पत्तियां भरने की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक रविवार को महानगर अध्यक्ष कार्यालय पर आयोजित की गयी। बेठक् में किसानों द्वारा पत्ती जलाने पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का कडा विरोध किया गया। वक्ताआें ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन ने अना रवैया नहीं बदला तो किसान सरकारी कार्यालयों में पत्तियां भर देंगे। उन्होंने किसानों पर दर्ज मुकदमें भी जल्द वापस लिए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो भाकिय बडा आंदोलन करने पर विवश होगी। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार, नगर अध्यक्ष योगेन्द्र पंवार, संजीव राठी, दीपक शर्मा, ओमबीर पटवारी, आमिर राव, अनिल मलिक, शौकीन मलिक, यशरूफ, सत्तार, बिट्टू ताना आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। दूसरी ओर गांव भैंसवाल में किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों द्वारा अपर दोआब शुगर मिल के एमडी रजत लाल के पुत्र राहुल लाल की शादी का मुद्दा छाया रहा। बैठक में किसानों ने एक मत से राहुल लाल की शादी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया कि कोई भी किसान शादी समारोह में शामिल न हो। किसान यूनियन अध्यक्ष सवित मलिक ने कहा कि किसानों के खून पसीने की कमाई को ये लोग अपने निजी प्रोग्रामों में उडा रहे हैं जितना पैसा शादी में खर्च हो रहा है अगर मिल किसानों का भुगतान कर देता तो हजारों किसानों के बच्चों की शादी हो जाती, गरीब का इलाज हो जाता, किसानों के बच्चों की स्कूल फीस जमा हो जाते। किसान खुश होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद देते लेकिन इस समय किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। किसानों को आज तक बकाया का भुगतान भी नहीं मिल पाया है। इस मौके पर मनोज चौधरी, टीनू जावला, संजीव लिलौन, जगपाल सिंह, विकास, रोहित, उधमसिंह, कुलदीप चौधरी, अजीत सिंह, मुकेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।