शामली: शामली कलेक्ट्रेट के सभागार में मा० सांसद लोकसभा क्षेत्र कैराना प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में सांसद द्वारा 42 प्रमुख कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में सांसद द्वारा बिंदुवार समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत वर्तमान में 40 महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। उसके उपरांत सांसद द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क के संबंध में जानकारी प्राप्त करते संबंधित द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत एक रोड स्वीकृत थी जिसको बना दिया गया है, इसके अतिरिक्त प्रत्येक ब्लाॅक वार 3 किलोमीटर सड़क बनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उनके द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांग पेंशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया वृद्धावस्था पेंशन में दिव्यांग पेंशन मैं लाभार्थियों को समय से पेंशन दी जा रही है, और जो नए पात्र चयनित हुए है उनको भी जल्दी पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा। मा० सांसद ने कहा कि कैंप लगाते हुए अधिक से अधिक पात्रों को पेंशन योजना का लाभ दें। उनके द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में बच्चों को जूते मुझे वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक जूते मौजे वितरित कर दिए गए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत पिछले वर्ष 73 हजार नामांकन थे वहीं इस वर्ष 04 हजार की और बढ़ोतरी हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को मिड-डे-मील भी समय से दिया जा रहा है। उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं मैं बच्चों को समय से पुष्टाहार देने के भी निर्देश दिए संबंधित अधिकारी को दिए। मा० सांसद द्वारा जनपद में खनन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि अवैध रूप से कहीं भी खनन न होने पाए इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए पकड़े जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी के प्राप्त करते हुए कहां की डॉक्टरों के नियमित उपस्थिति, टीकाकरण सभी योजनाओं का लाभ पात्र को देने के निर्देश दिए। समीक्षा के उपरांत सांसद द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि बहुत ही सकारात्मक बातें सामने आई हैं इनको और बेहतर बनाते हुए सरकार की मंशा अनुसार उन्हें आगे बढ़ाने का काम जनपद में करना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनको सही ढंग से संचालित करते हुए धरातल पर उतारना है। उन्होंने जाम की समस्या के निदान हेतु जिला अधिकारी से कहा जिस पर जिलाधिकारी ने मा० सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार के जितने भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है उनको शत- प्रतिशत रूप से पालन कराया जाएगा इसका तरफ जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद शामली की सभी टीम अच्छी तरह से कार्य करती है और अगली बैठक में जितने शेष कार्य है उनको और बेहतर ढंग से समय के अंतर्गत करते हुए प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में एमएलसी वीरेंद्र सिंह, सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रसन्न चैधरी, ब्लाक प्रमुख जयदेव मलिक, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर मौजूद रहे।
जिला विकास एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक का आयोजन...