जनता की जान से खेल रही गन्ना ट्रकों की ओवरलोड़िंग


शामली: जिला मुख्यालय पर जाम की समस्या पहले से लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है वहीं अब गन्नों के ओवरलोड ट्रक दुर्घटनाओं को दावत देने में लगे हुए हैं। शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले ओवरलोड ट्रकों के बिजली के तारों से टकराने के कारण किसी भी दिन बडा हादसा होने का डर बना हुआ है। पुलिसकर्मी और अधिकारी इन ओवरलोड़ ट्रकों को सड़कों पर देखकर भी अंजान बने हुए हैं। ऐसे में यें कभी भी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकते हैं। इन ओवरलोड़ टकों की वजह से जाम की समस्या और भी अस्त व्यस्त हो गई है। सबसे ज्यादा मुसीबत स्कूली छात्र-छात्राओं को झेलनी पड़ रही है। 
  जानकारी के अनुसार जब से शहर के अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ, गन्नों के वाहनों के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। पिछले दिनों मिल में आई गडबडी के कारण पूरे शहर के यातायात अवरुद्ध हो गया था। खराबी को दूर करने के बाद गन्नों के वाहनों के जाम से लोगों ंको राहत मिली थी लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से मिल में गन्नों से भरे ओवरलोड ट्रकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। यह ट्रक क्षमता से अधिक गन्ना भरकर शहर की सडकों पर दौड रहे हैं। ट्रकों में काफी ऊपर तक गन्ने भरे होने के कारण वे बिजली के तारों में उलझते रहते हैं जिससे किसी भी दिन कोई बडा हादसा हो सकता है। शहर के लोग पहले से ही आए दिन लगने वाले जाम से परेशान थे, अब गन्नों के ओवरलोड ट्रकों के कारण दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है, वहीं पुलिसकर्मी भी ऐसे वाहनों को देखकर भी अनजान बने रहते हैं जबकि दिन के समय शहर में ओवरलोड वाहनों के आने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। 


अब और भी विकराल हो गया जाम...
शामली में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं को झेलनी पड़ रही है, वहीं पैदल चलने वालों को भी निकलने की जगह नहीं मिल पा रही है। शहर के गुरुद्वारा बाईपास, धीमानपुरा, भिक्की मोड, सुभाष चौक, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चौक आदि पर दिन में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में मशक्कत तो करते हैं, लेकिन हालात काबू से बाहर हैं। गन्ने के ओवरलोड ट्रक इस भीषण जाम की आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। हालात यह भी जिस सड़क से भी गन्ने के ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं, वहां पर मीलों लंबा जाम लग जाता है, क्योंकि अक्सर यें ट्रक विद्युत तारोंं को क्षति पहुंचाते हैं, जिसके चलते इन्हें बेहद ही सावधानी से निकाला जाता है।