जनसंख्या प​र नियंत्रण करना ही सबसे बड़ी देशभक्ति...


शामली: जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को उच्च शिक्षा विचार मंच के तत्वावधान में शहर में 111 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर लगातार बढ रही जनसंख्या पर नियंत्रण न लगाया गया तो इसके भयंकर परिणाम होंगे।
   जानकारी के अनुसार देश में लगातार बढ रही जनसंख्या को लेकर समय-समय पर सामाजिक संगठन सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते चले आ रहे हैं। शनिवार को इसी क्रम में उच्च शिक्षा विचार मंच के तत्वावधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर शहर के वीवी डिग्री कालेज से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक जयवीर सिंह कुडाना ने कहा कि आज के समय में हमारे देश में जनसंख्या एक समस्या ही नहीं बल्कि एक अभिशाप बनती जा रही है। वर्तमान समय में देश की बढती हुई जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता हो गयी है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा भी ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। यदि जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण को कानून नहीं बना तो आगामी भविष्य में इसके भयंकर परिणाम सामने आ सकते हैं। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि बढती जनसंख्या देश के लिए घातक है। लगातार बढती जा रही जनसंख्या के कारण मानव मूल्यहीन हो गया है। समाज में वो भाईचारा व एकता नहीं रही, हिंसा के गिरते हुए नैतिक मूल्यसों के कारण आज समाज विघटन के कगार पर है। उन्होंने कहा कि अधिक जनसंख्या का होना किसी भी देश के लिए एक विकराल समस्या बन जाती है जिस कारण निर्धनता, भुखमरी, हिंसा, अपराध, बेरोजगारी, चोरी डकैती, लूट, आत्महत्या, अनुशासनहीनता आदि के कारण देश में ही गृहयुद्ध जैसे हालात बन जाते हैं जिसका समाधान केवल जनसंख्या पर नियंत्रण करना है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल करना सरकार की जिम्मेदारी है और देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है। आज पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए ताकि हमारी आने वाली पीढी का भविष्य सुरक्षित हो सके। तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों ने हाथों में 111 फीट की तिरंगा यात्रा के रूप में मार्च निकाला। यह मार्च शहर के विभिन्न चौक—चौराहों से होते हुए आरके पीजी कालेज पर जाकर संपन्न हुआ। नारों और तख्तियों के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता भी स्कूली बच्चों द्वारा फैलाई गई। प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर जल्द से जल्द देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की गयी। इस मौके पर रमेशचंद विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश, बाबूराम पंवार, कमलवीर, अंकित गोयल, देशपाल राणा, ऊन चेयरमैन कुलदीप मान, अनुज गौतम, डा. कुलदीप मलिक, दीपक जैन, डा. ओमपाल सिंह, मुकेश चौधरी, श्यामलाल शर्मा, श्यामबाला मलिक, मीनू संगल, रूबी चैधरी, आशुतोष पंवार, डा. मुबारक अली, बिजेन्द्र मलिक, दिव्य प्रभाकर, सरदार राजेन्द्र सिंह, सतबीर मूंछ, श्रीपाल गोयल, संजीव प्रधान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।