जाम से निजात दिलाने के लिए शामली में हुई यह अहम बैठक...


शामली: यातायात विभाग द्वारा एक नवम्बर शुक्रवार से यातायात माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसपी अजय कुमार, एआरटीओ मुंशीलाल, सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह व व्यापारी नेता घनश्याम दास गर्ग ने संयुक्त से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात निरीक्षक भंवर सिंह ने बताया कि माह के दौरान वाहन चालकों को सीट बैल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन चालकां की भी जिम्मेदारी है कि वे यातायात नियमों का पालन अवश्य करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। इस मौके पर एसपी अजय कुमार ने भी शहर में लगातार बढ रहे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए मिल अधिकारियों, व्यापारियों व बस चालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मिल का पेराई सत्र प्रारंभ हो गया है और ऐसे में भारी संख्या में गन्नों से लदे वाहन मिल में आएंगे जिससे शहर में जाम की स्थिति विकट हो सकती है। उन्होंने मिल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गन्नों के वाहनों की ऐसी व्यवस्था करें ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो सके। उन्हांने बस मालिकों को भी निर्देश दिए कि गुरुद्वारा तिराहे पर बसों के रुकने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है इसलिए चालक बस को गुरुद्वारा तिराहे से करीब पांच सौ मीटर आगे जाकर रोककर सवारी को उतारें तथा वहीं से सवारियों को बस में बैठाएं जिससे न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि दुर्घटनाओं का भी भय नहीं होगा। एसपी ने कहा कि जिन ई-रिक्शाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं है, उन्हें किसी भी कीमत पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ई-रिक्शाओं के कारण भी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने एआरटीओ को भी ऐसी रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। वहीं एसपी ने व्यापारियों से भी अपील की कि वे अपनी दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें। अतिक्रमण के कारण न केवल जाम को बढावा मिलता है बल्कि आम लोगों को भी मुसीबत झेलनी पडती है। बैठक में व्यापारियों ने भी एसपी के समक्ष अपनी समस्याएं उठायी जिनका एसपी ने समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संभवतः अगले सप्ताह से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी राजेश श्रीवास्तव, सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, संजीव, मिल अधिकारी कुलदीप पिलानिया, दीपक राणा, नगर पालिका ईओ सुरेन्द्र यादव, जी डी गर्ग, रवि संगल, महेश धीमान, मोनू संगल, बनारसी दास, राजेश बजाज, सोनू चावला, गुलजार मंसूरी, सुभाष धीमान आदि भी मौजूद रहे।