इस हाइवे पर साथ चलता है मौत का साया...

शामली से होकर गुजर रहा मेरठ-करनाल हाईवे खूनी सड़क के रूप में सुर्खियां बटोर रहा है। यहां न तो गाडियों की रफ्तार थम  रही है, ना ही हादसों का सिलसिला। हाइवे की हालत का अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां पर रात को रोशनी के लिए लाइटें भी नही लगी हैं।   सुरक्षा के इंतजाम ऐसे हैं कि यहां कभी भी कोई भी सड़क पर एंट्री मार सकता है। इसी के चलते सर्वाधिक हादसे भी हो रहे हैं। कई जगहों पर गड्ढ़ों के चलते भी वाहन चालक कट मारकर इधर-उधर से निकलने के लिए मजबूर हो जाते हैं, जो हादसों का सबब बनते हैं। शुक्रवार को भी इस हाईवे पर हुए हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। 



  शामली : मेरठ-करनाल हाइवे पर दुर्घटनाएं थम नहीं रही है। शुक्रवार को गांव पटनी परतापुर के निकट कार व बाइक की भिडंत होने से बाइक सवार महिला व उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सहारनपुर के गांव डूभर निवासी रेखा शुक्रवार को अपने पुत्र अंकित पुत्र सेठपाल के साथ बाइक पर सवार होकर झिंझाना क्षेत्र के गांव पटनी परतापुर में दवा लेने आयी थी। जब वे मेरठ-करनाल हाइवे स्थित गांव के निकट पहुंचकर रोड पार कर रहे थे तभी तेज गति से आ रही एक इनोवा कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे रेखा व अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद इनोवा कार सवार दोनों घायलों को लेकर तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचा जहां चिकित्सकों ने रेखा को मृत घोषित कर दिया वहीं अंकित की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना मिलते ही झिंझाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन भी शामली पहुंच गए। थानाध्यक्ष झिंझाना ने बताया कि परिजन कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए महिला के शव को अपने साथ ले गए हैं। मामले में कोई कार्रवाई नही की गई है।