डीएम को नही भा रही एसबीआई के अधिकारियों की मनमानी...

 



शामली: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिए है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण की कार्यवाही अमल में लायी जाए। उन्होंने कहा कि रुचि ना लाने वाले बैंक कोर्डिनेटरों व प्रबन्धकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जायेंगी। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक द्वारा लोन  देने में लापरवाह की जा रही है उन्होंने कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
 डीएम अखिलेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अग्रणी बैंक के जिला स्तरीय ऋण वितरण कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वार्षिक ऋण योजना में भारतीय स्टेट बैंक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक आम जनता के कार्यों में रुचि नहीं ले रहा है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक फिर भी कार्य के प्रति लापरवाही सामने आती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।उन्होंने एल.डी.एम को निर्देश दिए कि जिन बैकों का परफारमेंस खराब है, इन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बैंकों के ऐसे कर्मचारी जो कार्य के प्रति लापरवाह है, उन्हें चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि जो कोऑर्डिनेटर कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी चिन्हित कर चेतावनी दी जाए। यें चेतावनी उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज कराई जायें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में यदि सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बैंक में लोन लेने जाता है बैंक के कर्मचारी उनके खिलाफ सही व्यवहार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लोन में किसी भी व्यक्ति को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी बैंक डिफाल्टर में सुधार करें। उन्होंने कहा कि ब्रांच स्तर पर डिफाल्टरों की डिटेल लेकर आए। तथा बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि किस बैंक का क्या लक्ष्य है, उसके सापेक्ष कितना कार्य किस बैंक ने किया। इसका भी विवरण उपलब्ध कराया जायें। उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत सभी बैंक कार्य करें। उन्होंने कहा ऋण योजना का लक्ष्य पूरा नहीं होता है तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जायें। जिलाधिकारी ने बैंक प्रबन्धकों को भी स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की फाइलों को अधिक समय तक पेंडिंग न रखा जाए किसी भी प्रकार की फाइलों में कमी है तो संबंधित को अवगत कराएं। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर शैलेश कुमार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक अरविंद कुमार लखनऊ डीडीएम नाबार्ड के अभिषेक श्रीवास्तव व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।