शामली: नया पेराई सत्र शुरू होने के बाद शामली के अपर दोआब शुगर मिल की गन्ना पेराई एक सप्ताह में करीब तीन-चार बार बाधित हो चुकी है। ऐसे में गन्ना वाहनों के चलते शहर की सड़कें भी जाम हो जाती है। सूबे के गन्ना मंत्री द्वारा समस्या पर सज्ञान लेने के बाद डीएम अखिलेश सिंह ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए शुगर मिल को नोटिस जारी कर जवाब—तलब किया गया। 48 घंटों के अंदर जवाब नही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
पांच नवंबर को शामली के अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ था। प्रारम्भ होने के उपरान्त से विगत एक सप्ताह में मिल पर तकनीकी खराबी के चलते करीब तीन-चार बार पेराई कार्य बांधित हो चुका है। 12 नवंबर से मिल में गन्ना पेराई कार्य बांधित होने के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है। डीएम अखिलेश सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुगर मिल शामली को नोटिस जारी किया है। नोटिस में डीएम द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा ससमय समुचित आवश्यक व्यवस्थाएँ किए जाने के लिए कई बार बैठक कर मिल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गये थे, किन्तु उसके बावजूद भी ऐसा प्रतीत होता है कि मिल द्वारा इस सम्बन्ध में कोई ध्यान नहीं दिया गया। एक सप्ताह में संचालन में कई बार तकनीकी कमी से स्पष्ट है कि मिल द्वारा बढी हुई क्षमता के अनुरूप मिल संचालित नहीं की जा रही है, जिससे किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कस्बे में चारों तरफ यातायात की व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इस सम्बन्ध में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उत्तर प्रदेश श्री सुरेश राणा द्वारा भी गत दिवसों में शुगर मिल की तकनीकी कमी के कारण किसानों एवं शहर के नागरिकों को होने वाली असुविधा का संज्ञान लिया गया है, उनके द्वारा भी यह निर्देश दिये गये है कि इस सम्बन्ध में तत्काल विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नोटिस प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर आप यह स्पष्ट करे कि उपरोक्त के सम्बन्ध में बार-बार दिये गये निर्देशों के बावजूद मिल प्रबंधन द्वारा संभावित तकनीकी कमियों को दूर करने के सम्बन्ध में क्या प्रयास किये गये एवं मिल प्रबंधन बढ़ी हुई क्षमता के अनुरूप गन्ना पेराई हेतु तकनीकी एवं व्यवसायिक रूप से सक्षम है अथवा नहीं। डीएम ने समय से संतोषजनक स्पष्टीकरण नही मिलने पर मिल प्रबंधन के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
जाम का समाधान करें प्रशासन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के सुभाष चैक स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता घनश्याम दास गर्ग ने जिला प्रशासन से गन्ना वाहनों के चलते दुकानों के आगे लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की। बैठक में सुभाष धीमान, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, ब्रजभूषण संगल, राजीव गर्ग, सतीश, अंकुर गोयल आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।